kajol anjala zaveri- India TV Hindi
Image Source : GRAB FROM FILM.
काजोल और अंजला जावेरी।

फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ 90 के दशक की यादगार फिल्मों में से एक है, जिसमें सलमान खान और काजोल की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। इस फिल्म की कहानी और किरदार दोनों ही लोगों को काफी पसंद आए थे। इसे सिटकॉम पर भी लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं। इस फिल्म को रिलीज हुए 27 साल पूरे हो चुके हैं। इसके किरदार आज भी लोगों की यादों में ताजा हैं। सलमान और काजोल के अलावा इस फिल्म में अरबाज खान और अंजला जावेरी की जोड़ी भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी।

फिल्म में अरबाज संग जमी थी जोड़ी

फिल्म में अरबाज खान ने विशाल ठाकुर का किरदार निभाया था, जबकि उनकी लव इंटरेस्ट उजाला के रोल में अंजला जावेरी नजर आई थीं। अपने सीमित स्क्रीन टाइम के बावजूद अंजला ने अपनी खूबसूरती और अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म में उनके किरदार का नाम उजाला था। फिल्म की रिलीज के बाद तो कई लोगों ने उनकी तुलना काजोल से करना शुरू कर दिया था। लोगों का कहना था कि वो काजोल से भी ज्यादा खूबसूरत हैं और उनकी स्माइल काफी कटीली है, जो किसी का भी मन मोह ले।

यहां देखें पोस्ट

कैसे हुई थी बॉलीवुड में एंट्री?

अंजला जावेरी का जन्म लंदन में एक एनआरआई परिवार में हुआ था। उन्हें बॉलीवुड में लाने का श्रेय दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना को जाता है, जिन्होंने उन्हें अपने बेटे अक्षय खन्ना के साथ फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ में लॉन्च किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही, लेकिन अंजला की सादगी और आकर्षक लुक्स ने दर्शकों का ध्यान खींचा। हालांकि, गजब की खूबसूरती और टैलेंट के बावजूद वे बॉलीवुड में अपनी जगह मजबूत नहीं बना पाईं। इसके बाद अंजला ने साउथ इंडियन सिनेमा की ओर रुख किया और तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाई।

अब कहां हैं अंजला?

दक्षिण भारतीय दर्शकों ने उन्हें खुले दिल से अपनाया और वहां वे कई हिट फिल्मों में नजर आईं। हिंदी फिल्मों में उन्होंने ‘बेताबी’ में चंद्रचूड़ सिंह के साथ भी काम किया था। शादी के बाद अंजला ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। अब वे इंडस्ट्री से पूरी तरह दूर हैं और अपना ज्यादातर समय मुंबई और गोवा में बिताती हैं। अंजला जावेरी की शादी अभिनेता तरुण अरोड़ा से हुई है, वही तरुण, जिन्होंने ‘जब वी मेट’ में करीना कपूर के किरदार गीत का दिल तोड़ने वाले अंशुमान की भूमिका निभाई थी। आज अंजला अपनी निजी जिंदगी में बेहद खुश हैं और लाइमलाइट से दूर एक शांत और संतुलित जीवन जी रही हैं। हालांकि, 90 के दशक के दर्शकों के लिए वे अब भी वही मासूम मुस्कान और चमकती आंखों वाली उजाला हैं, जिसने एक झलक में सभी को अपना दीवाना बना लिया था।

ये भी पढ़ें: आमिर खान से लेकर शाहिद कपूर संग किया काम, ’12वीं फेल’ में दिखाया दम, अब सड़क पर मोमोज बेच रहा एक्टर

क्या शाहरुख खान ने किया ब्रेड पिट को कॉपी? ट्रोल करने से पहले जान लें सच्चाई

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version