Stock Market: सेंसेक्स और निफ्टी की फ्लैट शुरुआत, बैंक निफ्टी में दिखी तेजी; आज इन शेयरों पर रहेंगी नजर


सोमवार को मामूली...- India TV Paisa

Photo:ANI सोमवार को मामूली गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच शुरुआत की है। निवेशकों में सतर्कता देखने को मिल रही है क्योंकि हफ्ते भर में करीब 200 बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करने वाली हैं। बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई, हालांकि बैंक निफ्टी में मजबूती दिख रही है।

सुबह के कारोबार में बाजार की स्थिति

सोमवार सुबह 9:45 बजे तक सेंसेक्स 29 अंक गिरावट के साथ 83,900 के स्तर पर और निफ्टी 5 अंक की बढ़त के साथ 25,726 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। शुरुआती सत्र में निफ्टी ने 25,650 तक फिसलने के बाद कुछ रिकवरी दिखाई। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, निफ्टी फिलहाल 25,700 से 26,100 के दायरे में सीमित है। नीचे की ओर 25,711 का स्तर इस समय बुल्स के लिए अहम सपोर्ट बना हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी, आईटी और एफएमसीजी में दबाव

जहां एक तरफ निफ्टी और सेंसेक्स कमजोर शुरुआत के साथ खुले, वहीं बैंक निफ्टी में हल्की तेजी देखी गई। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली। दूसरी ओर, आईटी, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में बिकवाली हावी रही।

इन शेयरों में भारी गिरावट

निफ्टी 500 के प्रमुख लूजर्स में नेटवेब टेक, जेनसर टेक, चेन्नई पेट्रोलियम और ब्लूडार्ट शामिल हैं। इन शेयरों में शुरुआती सत्र में 2% से 5% तक की गिरावट देखी गई।

नतीजों पर रहेगी बाजार की नजर

इस हफ्ते करीब 200 बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है। आज भारती एयरटेल, टाइटन और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जैसी दिग्गज कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं। निवेशक इन शेयरों पर खास नजर बनाए हुए हैं क्योंकि इनके परिणाम बाजार की दिशा तय कर सकते हैं।

एक्सपर्ट की राय

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिलहाल बाजार में कंसोलिडेशन फेज चल रहा है। ग्लोबल संकेत कमजोर हैं और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उतार-चढ़ाव का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। हालांकि, बैंकिंग सेक्टर में मजबूती और घरेलू फंड्स की खरीदारी बाजार को सहारा दे रही है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *