
सांकेतिक तस्वीर
कभी जिन रास्तों पर बंदूक की गूंज सुनाई देती थी, अब वहां उम्मीद की बातें हो रही हैं। बस्तर के वही गांव, जहां डर की छाया में दिन बीतते थे, अब एक नई सुबह का इंतजार कर रहे हैं। बुधवार यानी 5 नवंबर को कुछ ऐसा पल आने वाला है, जब देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में मंच पर बैठकर कंप्यूटर के एक बटन पर क्लिक करेंगे। उसी पल नक्सलवाद से प्रभावित गांवों की हजारों महिलाओं के खातों में खुशी की खबर पहुंच जाएगी। बस्तर की महिलाओं को ‘आपके खाते में 1000 रुपए जमा किए गए हैं।’ इसका मैसेज मिल जाएगा।
जारी होगी महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त
बुधवार को ही देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में इन महिलाओं के साथ एक बहुत ही खास पल साझा करेंगे। वे अपने हाथों से महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त जारी करेंगे। इस बार 69 लाख से ज्यादा महिलाओं को कुल 647 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की राशि मिलेगी।
7658 महिलाएं पहली बार उठाएंगी इस योजना का लाभ
इनमें से 7658 महिलाएं बस्तर के उन गांवों से हैं, जो हाल ही में नक्सलवाद से मुक्त हुए हैं। इन महिलाओं को पहली बार इस योजना का लाभ मिलेगा। यह उनके लिए किसी त्यौहार जैसा दिन होगा, क्योंकि यह सिर्फ पैसे की मदद नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है।
पीएम मोदी के विजन का रखा गया ध्यान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस योजना को हर महिला तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। इसका मकसद है , महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, ताकि वे खुद के फैसले ले सकें और अपने परिवार को मजबूत बना सकें।
अब तक 13,024 करोड़ की दी चुकी है मदद
अब तक इस योजना के तहत महिलाओं को 13,024 करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद दी जा चुकी है और 5 नवंबर को जब यह नई किश्त जारी होगी, तो यह आंकड़ा बढ़कर 13,671 करोड़ रुपए हो जाएगा।
बस्तर में ‘नियद नेल्ला नार योजना’
बस्तर में विकास की यह कहानी ‘नियद नेल्ला नार योजना’ से भी जुड़ी है। इस योजना के तहत अब तक 327 गांवों में सड़कों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और रोजगार के नए अवसरों की शुरुआत हुई है। इन्हीं गांवों की महिलाएं अब महतारी वंदन योजना का भी हिस्सा बन गई हैं। बीजापुर की 3872, दंतेवाड़ा की 428, कांकेर की 191, नारायणपुर की 559, और सुकमा की 2608 महिलाएं अब इस योजना की नई लाभार्थी हैं।