अक्षय कुमार संग थिरकी 20 साल छोटी हसीना, फिर भी एक्टर के सिर सवार रहा 18 साल पुराना गाना, सताती रही कैटरीना कैफ की याद


akshay katrina- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM SONH
दिशा पाटनी, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ।

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी 2000 के दशक की सबसे लोकप्रिय ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक रही है। दोनों ने साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, जिसमें ‘नमस्ते लंदन’, ‘सिंह इज किंग’, ‘तीस मार खान’ और ‘वेलकम’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में इनकी कैमिस्ट्री ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इनमें से सबसे यादगार फिल्मों में से एक रही 2007 की ‘वेलकम’, जिसका गाना ‘ऊंचा लंबा कद’ आज भी फैंस के दिलों में ताजा है। अब खबर है कि इस आइकॉनिक ट्रैक को अक्षय की नई फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ के लिए रीक्रिएट किया गया है।

अक्षय ने दिखाई झलक

अक्षय कुमार ने हाल ही में इस गाने के नए वर्जन का एक छोटा प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह अपनी को-स्टार दिशा पटानी के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों ‘ऊंचा लंबा कद’ की धुन पर झूमते हुए दिखाई देते हैं। जैसे ही म्यूजिक बजता है, पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। वीडियो के अंत में अक्षय कैमरे की ओर देखते हुए मुस्कराते हैं और कहते हैं, ‘हमें तुम्हारी याद आ रही है, कैटरीना!’ पोस्ट के साथ अक्षय ने एक इमोशनल कैप्शन लिखा, ‘हमारे दिल से आपके दिल तक!! क्या ही यादगार पल है, 18 साल हो गए और अब भी हमेशा की पसंदीदा। इतनी पुरानी यादों के साथ, खूबसूरत दिशा पाटनी और मैं आपके लिए ‘वेलकम टू द जंगल’ लेकर आए हैं… हमारी क्वीन कैटरीना को कभी नहीं भूलेंगे।’

यहां देखें वीडियो

फिल्म नजर आएंगे कई सितारे

अक्षय कुमार का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फैंस ने उनके इस जेस्चर की जमकर तारीफ की और कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में कैटरीना और अक्षय की पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘क्लासिक जोड़ी, कोई रिप्लेस नहीं कर सकता।’ ‘वेलकम टू द जंगल’ को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं और यह फिल्म अक्षय की लोकप्रिय वेलकम फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त है। फिल्म में सितारों की लंबी फेहरिस्त शामिल है। सुनील शेट्टी, परेश रावल, अनिल कपूर, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, लारा दत्ता, शरद केलकर, राजपाल यादव, जॉनी लीवर और कई अन्य कलाकार फिल्म का हिस्सा हैं।

अक्षय और कैटरीना की है गहरी दोस्ती

इस मल्टीस्टारर कॉमेडी को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, खासकर क्योंकि यह अक्षय के कॉमिक अंदाज की वापसी का प्रतीक मानी जा रही है। कुछ हफ्ते पहले अक्षय ‘आप की अदालत’ में नजर आए थे, जहां उनसे एक फैन ने पूछा कि उनकी पसंदीदा हीरोइन कौन है। बिना किसी झिझक के अक्षय ने जवाब दिया था कि कैटरीना कैफ।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने इंडस्ट्री में लगभग सभी के साथ काम किया है, लेकिन अगर किसी के साथ मेरी सबसे खास ट्यूनिंग रही है तो वो कैटरीना के साथ है।’

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की सबसे शापित फिल्म का कलंक लिए बैठी है ये मूवी, बनाने में लगे 24 साल, दो सुपरस्टार हीरो की हुई थी मौत

जब एक महिला ने हिला दी थी शरिया कानून की नींव, भड़क गया था मुस्लिम समाज, अब बड़े पर्दे पर आएगी ‘हक’ की लड़ाई

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *