एक्ट्रेस ने रिजेक्ट की फ्रेंड रिक्वेस्ट तो शख्स को चढ़ी सनक, भेजने लगा अश्लील वीडियो और फोटो, हुआ गिरफ्तार


arrest- India TV Hindi
Image Source : PTI
एक्ट्रेस को अश्लील वीडियो भेजने के आरोप में शख्स गिरफ्तार।

फेम अपने साथ कई मुश्किलें भी लेकर आता है। कई बार एक्टर-एक्ट्रेसेस के पीछे कुछ लोग इस कदर पागल हो जाते हैं कि वह उनका पीछा करने लगते हैं और इनके लिए मुश्किलें पैदा करने लगते हैं। हाल ही में एक टीवी एक्ट्रेस को भी ऐसी ही मुश्किलों को सामना करना पड़ा। एक टीवी एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से एक शख्स से परेशान थी, जो लगातार उसका पीछा कर रहा था और सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट से अश्लील तस्वीरें और वीडियो भेज रहा था। परेशान होकर एक्ट्रेस ने इस शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने नवीन के. मोन नाम के 41 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। शख्स बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड का निवासी है  और एक कंसल्टेंसी सर्विस फर्म में काम करता है।

टीवी एक्ट्रेस का पीछा कर रहा था शख्स

आरोपी नवीन के. मोन पर आरोप है कि वह लगातार एक्ट्रेस का पीछा कर रहा था और अक्सर अश्लील तस्वीरें और वीडियो भेज रहा था। आरोप है कि अभिनेत्री की ओर से चेतावनी दिए जाने और ब्लॉक किए जाने के बावजूद, वह विभिन्न अकाउंटों से अश्लील वीडियो और तस्वीरें भेजकर उसे परेशान करता रहा। पुलिस के मुताबिक इस उत्पीड़न की शुरुआत तीन महीने पहले हुई थी, जब उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर नवीनज़ नाम के एक प्रोफाइल से आई फ्रेंड रिक्वेस्ट को ठुकरा दिया था। इसके बाद उसे मैसेंजर पर भी उसी प्रोफाइल से मैसेज मिले, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद वह रोजाना अश्लील मैसेज और तस्वीरें भेजने लगा।

एक्ट्रेस ने किया ब्लॉक

एक्ट्रेस ने शख्स को ऐसे मैसेज न भेजने की चेतावनी देने के बाद, एक्टर ने उसे ब्लॉक कर दिया। इसके बाद उसने कई प्रोफाइल बनाए और उनके ज़रिए अश्लील मैसेज भेजे। परेशान होकर, महिला ने उस व्यक्ति का पता लगाने और उसे कड़ी चेतावनी देने के लिए उससे व्यक्तिगत रूप से मिलने का फैसला किया। एक्टर ने उसे एक मैसेज भेजकर नागरभावी इलाके में एक रेस्टोरेंट में मिलने के लिए कहा। 1 नवंबर को, नवीन उस जगह पहुंचा और उसे मैसेज किया। एक्ट्रेस लगभग 11:30 बजे उससे मिली और उसे मैसेज भेजना बंद करने की चेतावनी दी, इसी के साथ एक्ट्रेस ने स्पष्ट किया कि उसे उसकी दोस्ती में कोई दिलचस्पी नहीं है। इस पर शख्स नाराज हो गया और एक्ट्रेस के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा।

गिरफ्तार हुआ शख्स

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, नवीन ने पुलिस के साथ भी अभद्र व्यवहार किया, गंदी भाषा में चिल्लाया और झूठा दावा किया कि वह दो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समाचार पत्रों से जुड़ा है। पुलिस ने बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया और बीएनएस धारा 75 (यौन उत्पीड़न), 78 (पीछा करना), और 79 (शब्द, इशारा, या किसी महिला की विनम्रता का अपमान करने के इरादे से किया गया कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया। अश्लील संदेश भेजने के लिए इस्तेमाल किए गए उपकरणों को जब्त कर लिया गया है और डेटा रिकवरी के लिए एफएसएल को भेज दिया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः ‘सुना है मराठी एक्ट्रेस है…’ गोविंदा के रूमर्ड अफेयर पर पत्नी सुनीता ने तोड़ी चुप्पी, कमाई को लेकर कही ये बात

Bigg Boss 19: अमाल मलिक और मालती चाहर की पार्टी में हुई थी मुलाकात! हो गया खुलासा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *