मुकेश सहनी- India TV Hindi
Image Source : PTI
मुकेश सहनी

बिहार विधानसभा चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने आज गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी संतोष सहनी का नाम वापस ले लिया है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रत्याशी मोहम्मद अफजल अली खान को समर्थन देने की घोषणा की है।  

कई बार समझाने का किया गया प्रयास- मुकेश सहनी

दरभंगा में वीआईपी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज इसकी घोषणा करते हुए कहा कि शुरुआती दौर में इस विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी और वीआईपी के प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया था। कई बार आरजेडी प्रत्याशी को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं माने। इसलिए वीआईपी के प्रत्याशी संतोष सहनी ने बड़ा दिल दिखाते हुए राजद प्रत्याशी के समर्थन में लड़ाई से वापस हो गए। 

अगर दोनों लड़ते चुनाव तो NDA को मिलता फायदा

मुकेश सहनी ने कहा कि अगर दोनों चुनाव मैदान में रहते तो इसका लाभ एनडीए को मिलता। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई बड़ी लड़ाई है। यह किसी एक विधायक को विजयी बनाने की नहीं, महागठबंधन की सरकार बनाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि राजद प्रत्याशी भी विजयी होंगे तो सरकार महागठबंधन की ही बननी है।  

आरजेडी प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील

वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने आगे वीआईपी के सभी कार्यकर्ताओं से आरजेडी प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि अन्य क्षेत्रों में भी अगर यह स्थिति है तो एक प्रत्याशी ऐसे ही बड़ा दिल दिखाएं जिससे लालू यादव के सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाया जा सके।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version