
गुरुग्राम में 2 महिला कैंसर रोगियों ने की आत्महत्या
गुरुग्राम: कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो रोगी को डिप्रेश कर देती है क्योंकि इस बीमारी से लड़ना एक लंबा प्रोसेस होता है। ऐसे में कई बार रोगी इतना निराश हो जाते हैं कि अपना जीवन ही खत्म कर देते हैं। गुरुग्राम से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां 2 अलग-अलग घटनाओं में 2 महिला कैंसर रोगियों ने सुसाइड कर ली।
क्या हैं ये दोनों घटनाएं?
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गुरुग्राम में दो अलग-अलग घटनाओं में 60 से ज्यादा उम्र के दो कैंसर मरीजों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि पहली घटना मंगलवार सुबह करीब 6 बजे सेक्टर 56 इलाके में ज्योति वाधवा (62) नाम के रोगी के साथ घटी, वहीं दूसरी घटना सेक्टर 43 में घटी, जहां एक अन्य कैंसर रोगी अनीता (65) ने सोमवार रात एक इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली।
ज्योति वाधवा ने कैंसर से तंग आकर दी जान
दिल्ली की मूल निवासी वाधवा कई सालों से सेक्टर 56 में अपने परिवार के साथ रह रही थीं। पुलिस के अनुसार, ज्योति वाधवा (62) कई सालों से कैंसर से पीड़ित थीं और इलाज के बावजूद उनकी हालत गंभीर हो गई थी, जिससे उन्हें गंभीर मानसिक परेशानी हो रही थी। जब परिवार के बाकी सदस्य सो रहे थे, तब वाधवा सुबह करीब 5:45 बजे अपने बेडरूम से निकलकर तीसरी मंजिल पर छत पर चली गईं और कथित तौर पर छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्य उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि रात में दर्द निवारक दवा लेने के बाद भी उन्हें नींद नहीं आ रही थी। पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
अनीता नाम की महिला ने भी कैंसर की वजह से की आत्महत्या
सेक्टर 43 में, एक और कैंसर रोगी, अनीता (65) ने सोमवार रात एक इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। रात करीब 10:45 बजे, महिला ने इमारत की आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्य उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली अनीता कैंसर से पीड़ित थी और दिल्ली के एम्स में उसका इलाज चल रहा था। वह अपने परिवार के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 43 इलाके में किराए के फ्लैट में रहती थीं। महिला ने ब्लड कैंसर से उत्पन्न परेशानी के कारण आत्महत्या की। कोई संदिग्ध बात नहीं मिली है और न ही कोई सुसाइड नोट मिला है। सुशांत लोक पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच कर रही है। (इनपुट: भाषा)