
जसप्रीत बुमराह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के अभी तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पहला मैच बारिश के चलते जहां रद्द हो गया था, तो वहीं दूसरे मुकाबले को मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट से अपने नाम किया था। टीम इंडिया ने तीसरे टी20 मैच में शानदार वापसी करते हुए उसे 5 विकेट से जीतने के साथ सीरीज 1-1 से बराबरी पर ला दी। अब दोनों टीमों के बीच इस टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 6 नवंबर को क्वींसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास एक स्पेशल शतक पूरा करने का मौका होगा।
बुमराह अपने 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट से सिर्फ 2 कदम दूर
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें अब वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने से सिर्फ 2 कदम दूर हैं। बुमराह ने अभी तक 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 18.02 के औसत से 98 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 सीरीज में बुमराह ने अब तक 2 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें वह तीसरे मुकाबले में एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए थे। वहीं अब चौथे मुकाबले में उनके पास अपने 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरा करने का शानदार मौका होगा।
अगर बुमराह ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो वह पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे जिनके तीनों ही फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट होंगे। बुमराह से पहले अभी तक टीम इंडिया का कोई भी गेंदबाज ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सका। वहीं टी20 इंटरनेशनल में बुमराह दूसरे ऐसे भारतीय गेंदबाज होंगे जो 100 विकेट का आंकड़ा पूरा करेंगे जिसमें उनसे पहले अर्शदीप सिंह ऐसा कर चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह के पास सईद अजमल को पीछे छोड़ने का मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अभी तक जसप्रीत बुमराह का गेंद से काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 17 मैचों में खेलते हुए 24 के औसत से 19 विकेट हासिल किए हैं। वहीं बुमराह के पास चौथे टी20 मैच में पाकिस्तानी टीम के पूर्व गेंदबाज सईद अजमल को पीछे छोड़ने का मौका होगा, जिसमें वह एक विकेट लेते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
ये भी पढ़ें
अभिषेक शर्मा को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कहा- अगले मैच में जल्दी आउट करना
स्टार क्रिकेटर का करियर अचानक हुआ खत्म, ड्रग्स की लत बनी वजह
