चींटियों के डर से युवती ने लगा ली फांसी, पति के नाम छोड़ा भावुक नोट; सुसाइड का ये किस्सा जानकर हिल जाएगा दिमाग


चींटियों के डर से...- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK/SOCIAL MEDIA
चींटियों के डर से महिला ने आत्महत्या कर ली।

हैदराबाद: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में 25 वर्षीय महिला ने चींटियों के डर के कारण अपने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि यह घटना चार नवंबर को हुई। महिला की शादी 2022 में हुई थी और उसकी करीब तीन साल की बेटी है। वह साड़ी के सहारे पंखे से लटकी हुई मिली।

बचपन से ही चींटियों से डरती थी महिला

पुलिस के मुताबिक, उन्हें बताया गया है कि महिला बचपन से ही चींटियों से डरती थी और उसकी पहले भी पैतृक शहर मंचेरियल के एक अस्पताल में कांउसलिंग की गई थी। घटना वाले दिन महिला ने अपनी बेटी को एक रिश्तेदार के घर छोड़ दिया था और कहा था कि वह घर की सफाई करने के बाद उसे ले आएगी।

सुसाइड नोट में लिखा- मैं इन चींटियों के साथ नहीं रह सकती

पुलिस ने बताया कि सुबह काम पर गया उसका पति शाम को लौटा तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसियों की मदद से उन्होंने दरवाजा तोड़ा और अंदर आए तो देखा कि उनकी पत्नी फंदे से लटकी हुई है। घटनास्थल से बरामद एक सुसाइड नोट में लिखा है, “मैं माफी चाहती हूं कि मैं इन चींटियों के साथ नहीं रह सकती। बेटी का ख्याल रखना। सावधान रहना।”

पुलिस ने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि सफाई करते समय उसने चींटियां देखी होंगी और डर के कारण उसने यह कदम उठाया होगा।” अमीनपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

‘मेरा बार बार रेप किया…’ हाथ पर सुसाइड नोट लिख महिला डॉक्टर ने दी जान, खुले कई चौंकाने वाले राज

‘परिवार को मारो या खुद मर जाओ’ सपने में आती थी आवाज़, छात्र ने चुन ली खुद की मौत; सुसाइड नोट ने खोला राज

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *