राहुल गांधी के दावे वाली ब्राजीलियाई मॉडल आई सामने, शॉकिंग था पहला रिएक्शन, बोलीं- मैं तब छोटी थी


Brazilian model Larissa- India TV Hindi
Image Source : PTI
राहुल गांधी और लारिसा।

ब्राजीलियाई मॉडल लारिसा उस समय हैरान रह गईं जब उन्हें पता चला कि उनकी तस्वीर का कथित रूप से हरियाणा की मतदाता सूची में कई बार इस्तेमाल किया गया है। यह मामला तब सामने आया जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर वोटर फ्रॉड का आरोप लगाते हुए इस तस्वीर का उदाहरण दिया। बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में करीब 25 लाख फर्जी वोट डाले गए हैं। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान एक ऐसी महिला का मामला सामने आया, जिसकी तस्वीर जो असल में एक ब्राजीलियाई मॉडल की थी, राज्य की वोटर लिस्ट में अलग-अलग नामों जैसे ‘स्वीटी’, ‘सीमा’ और ‘सरस्वती’ के रूप में 22 बार दिखाई दी।

सामने आया लारिसा का पहला रिएक्शन

इस खुलासे के बाद मॉडल लारिसा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी किया। वीडियो में वह पुर्तगाली भाषा में बात करते हुए इस पूरे मामले पर हैरानी और मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया देती नजर आईं। उन्होंने कहा, ‘दोस्तों, मैं आपको एक चुटकुला सुनाने जा रही हूं। यह बहुत पागलपन है! मेरी एक पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल भारत में वोट डालने के लिए किया जा रहा है। सोचिए, मैं छोटी थी जब ये तस्वीर ली गई थी और अब मेरी वही तस्वीर किसी भारतीय मतदाता के रूप में इस्तेमाल हो रही है! लोग मेरी तस्वीर को लेकर आपस में बहस कर रहे हैं, यह तो अविश्वसनीय है।

यहां देखें रिएक्शन वीडियो

लारिसा से मांगा जा रहा रिएक्शन

लारिसा ने आगे बताया कि इस मामले के बाद एक पत्रकार ने उनके कार्यस्थल से संपर्क किया और इंस्टाग्राम पर उनसे भारत के चुनावों में उनकी कथित भागीदारी पर टिप्पणी मांगी। उन्होंने इस पूरी स्थिति को अविश्वसनीय और अजीबोगरीब बताते हुए कहा, ‘मेरे एक दोस्त ने मुझे एक और तस्वीर भेजी है। आप यकीन नहीं करेंगे कि उन्होंने मेरे साथ क्या किया है!’ उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। एआई असिस्टेंट ग्रोक (Grok) ने उनकी प्रतिक्रिया का अनुवाद करते हुए स्पष्ट किया कि लारिसा को ये देख अचंभा हुआ और वो हैरत में हैं और उनकी तस्वीर के गलत इस्तेमाल का खंडन करती हैं।

राहुल गांधी ने उठाया ये मुद्दा

वहीं राहुल गांधी ने इस मुद्दे को और गंभीरता से उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के विधानसभा चुनावों में व्यवस्थित तरीके से हेरफेर किया गया, जिसके चलते कांग्रेस की संभावित जीत हार में बदल गई। नई दिल्ली में 5 नवंबर को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, ‘हमारे पास ठोस सबूत हैं कि हरियाणा में वोटिंग प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई। यहां लगभग हर आठवां मतदाता फर्जी है। राज्य में कुल दो करोड़ वोटर हैं, जिनमें से 25 लाख फर्जी हैं।’

क्या है राहुल गांधी का दावा?

गांधी ने यह भी दावा किया कि लगभग 5.21 लाख वोटर एंट्रीज संदिग्ध पाई गईं, जिनमें कई जगहों पर एक ही तस्वीर अलग-अलग नामों के साथ इस्तेमाल की गई थी। उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ तकनीकी गलती नहीं है, यह सुनियोजित धोखाधड़ी है।’ इस विवाद ने न केवल हरियाणा की राजनीति में हलचल मचा दी है, बल्कि देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। विदेशी मॉडल की पुरानी तस्वीर भारतीय चुनावों की मतदाता सूची में बार-बार दिखाई देने की वजह से सुर्खियों में है।

ये भी पढ़ें: ग्लैमरस मां से ज्यादा हसीन है क्यूट बेटी, कहलाती है बार्बी डॉल, हॉलीवुड सुपरस्टार से हुई तुलना

ममता कुलकर्णी का हुआ मोह भंग, लेकिन ये छोटे बालों वाली लड़की बनी सुपरस्टार, इस बैकग्राउंड डांसर को पहचाने क्या?

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *