
क्विंटन डी कॉक
SA vs PAK: साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान दौरे पर है और 3 मैचों की ODI सीरीज खेल रही है। पहले ODI में साउथ अफ्रीका को भले ही जीत नसीब नहीं हुई लेकिन रिटायरमेंट से वापसी करने वाले क्विंटन डी कॉक ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए महफिल लूट ली। उन्होंने 63 रन बनाए। इसके अगले ही मैच में क्विंटन डी कॉक ने शानदार शतक ठोकते हुए बड़ा कारनामा कर दिया है। फैसलाबाद में दूसरे ODI में 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज क्विंटन ने 99 गेंदों पर शानदार शतक ठोका।
उन्होंने 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया, जो उनके ODI करियर का 22वां शतक है। इस तरह वह ODI में साउथ अफ्रीका के लिए तीसरे सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज हर्शल गिब्स को पछाड़ते हुए यह बड़ा मुकाम हासिल किया। इस मैच से पहले क्विंटन और गिब्स ODI में 21-21 शतक के साथ बराबरी पर थे। क्विंटन से ज्यादा ODI शतक अब सिर्फ एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला के नाम पर दर्ज हैं।
ODIs में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले साउथ अफ्रीका बल्लेबाज
- 27 – हाशिम अमला
- 25 – एबी डिविलियर्स
- 22 – क्विंटन डी कॉक
- 21 – हर्शल गिब्स
- 17 – जैक कैलिस
इस धमाकेदार शतक के दम पर क्विंटन ने ODI क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली है। अगर क्विंटन 2 शतक और जड़ देते हैं तो वह ODI क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम पर है।
ODIs में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
- कुमार संगकारा – 23
- क्विंटन डी कॉक – 22
- शे होप – 18
- एडम गिलक्रिस्ट – 16
- जोस बटलर – 11
क्विंटन डी कॉक के ODI करियर की बात की जाए तो 157 मैचों में 46.58 के औसत से 6941 रन बनाए हैं। इसमें 22 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। ODI में उनकी यह दूसरी पारी है। इससे पहले उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप के बाद 50 ओवर क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। करीब 2 साल तक ODI से दूर रहने के बाद उन्होंने पाकिस्तान दौरे से ठीक पहले संन्यास से वापसी करने का फैसला किया।
