
मॉक पोलिंग में कैसे चेक की जाती है EVM?
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज है। 3 करोड़ से ज्यादा मतदाता आज 1,314 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। पहले फेज में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा जैसे दिग्गजों की सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पोलिंग बूथ पर वोटिंग EVM से होगी। आइए इस खबर में समझते हैं कि मतदान केंद्र पर वोटिंग शुरू होने से पहले क्या-क्या होता है और EVM ठीक काम कर रही है या नहीं ये मॉक पोलिंग में कैसे चेक किया जाता है.
मतदान केंद्र पर क्या-क्या होता है?
जान लें कि बिहार के पहले फेज में वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक है। लेकिन चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारी, रिटर्निंग ऑफिसर और उम्मीदवारों की तरफ नियुक्त पोलिंग एजेंट्स को मतदान केंद्र पर वोटिंग शुरू होने से एक से डेढ़ घंटा पहले ही पहुंच जाना होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पोलिंग बूथ पर वोटिंग शुरू होने से पहले EVM चेक की जाती है। इसके लिए उस सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट्स के सामने EVM में मॉक पोलिंग होती है।
मॉक पोलिंग क्या होती है?
बता दें कि मॉक पोलिंग में मतदान केंद्र पर सभी पोलिंग एजेंट्स के सामने EVM के सभी बटनों को बारी-बारी से दबाकर चेक किया जाता है कि सभी उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह के सामने लगा बटन दब रहा है कि नहीं। जिस उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह के सामने का बटन दबाया जा रहा है EVM में लाइट उसी के सामने वाली जल रही है या नहीं। इसके अलावा ये भी देखा जाता है कि EVM में जिस उम्मीदवार को वोट दिया जा रहा है VVPAT मशीन में भी उसका ही नाम दिखा रहा है या नहीं। इस पूरी प्रक्रिया को मॉक पोलिंग कहते हैं। जब सभी पोलिंग एजेंट संतुष्ट हो जाते हैं कि EVM और VVPAT मशीन सही से काम कर रही है, उसके बाद ही वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की जाती है।
किन दिग्गजों की किस्मत दांव पर?
गौरतलब है कि पहले फेज में नीतीश कुमार सरकार के 16 मंत्रियों की किस्मत का फैसला होना है। इनमें BJP के 11 और JDU के 5 मंत्री शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडे, नितिन नवीन, जीवेश मिश्रा, संजय सरावगी, केदार प्रसाद गुप्ता, राजू कुमार, कृष्ण कुमार मंटू, सुनील कुमार, सुरेंद्र मेहता, विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, मदन सहनी, महेश्वर हजारी और रत्नेश सदा मैदान में हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान बड़ी घटना, बाराचट्टी में HAM प्रत्याशी ज्योति मांझी पर हमला, सिर में लगी चोट
ये भी पढ़ें- ‘नाचे न आवे तो अंगनवे टेढ़’, गया में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज
