बिहार में इस बार वोटिंग के सारे रिकॉर्ड टूट गए और 60 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है, हालांकि आखिरी वक्त में भी वोटिंग होती है तो इसलिए माना जा रहा है कि कम से कम 5 फीसदी वोटिंग और दर्ज होगी। अगर ऐसा हुआ तो वोटिंग प्रतिशत 65 प्रतिशत के पार चला जाएगा और यह बिहार के इतिहास में पहली बार होगा कि जब किसी विधानसभा चुनाव में इतने ज्यादा वोट पड़े हों। ऐसे में अगर मतदाताओं ने दिल खोलकर वोटिंग की है तो ये सवाल भी सामने आ रहा है कि इस रिकॉर्ड वोटिंग का रिजल्ट क्या होगा। पिछली बार यानी 2020 में 56.9 फीसदी ही मतदान हुआ था और इससे पहले 2000 में 62.6 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले थे।बिहार राज्य के इतिहास में अब तक का सबसे ज़्यादा मतदान प्रतिशत हासिल करने की ओर अग्रसर है।
कब हुई थी सबसे ज्यादा वोटिंग, क्या कहता है ये पैटर्न
कब हुई थी सबसे ज्यादा वोटिंग, क्या कहता है ये पैटर्न
