
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया का ये जमाना है और आपको दुनिया भर के लोग इस प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे। क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग और क्या नौजवान, हर कोई आपको सोशल मीडिया का यूज करते हुए मिल ही जाएगा। लोग जब भी अपने काम से फ्री होते हैं या फिर मनोरंजन की तलाश में रहते हैं तब वो सोशल मीडिया का गलियों में निकल जाते हैं और यहां तमाम तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं। कुछ वीडियो तो ऐसे भी दिख जाते हैं जो लोगों का दिल जीत लेते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर ऐसे खूब सारे वीडियो देखे होंगे और अब एक नया वीडियो देखने का समय आ गया है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक बुजुर्ग आदमी अपने जन्मदिन मनाता हुआ नजर आ रहा है मगर तरीका काफी अलग है। उसके पास कोई केक नहीं है बल्कि एक थाली में दो मिठाई हैं और वो उन्हें ही चाकू से काटकर सभी को खिलाता हुआ नजर आता है। जब मिठाई को चाकू से काटता है, सभी लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई भी देते हैं और इस दौरान सभी के चेहरे पर जो खुशी होती है, वो अनमोल है। यह वीडियो बताता है कि खुश रहने के लिए हमेशा पैसा ही जरूरी नहीं होता है। अगर आपके साथ कुछ अपने लोग हैं तो भी आप खुश रह सकते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर the_quirkey_punam1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक वीडियो को 14 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- इसे बोलते हैं लग्जरी बर्थडे सेलिब्रेशन। दूसरे यूजर ने लिखा- इनकी खुशी अनमोल है। तीसरे यूजर ने लिखा- मुझे रोना आ रहा है, ये कितना प्यारा है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी रिपोर्ट्स पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
