नर्स ने जहरीला इंजेक्शन देकर 10 मरीजों को मार डाला, वजह जान चौंक जाएंगे आप


Nurse Killed Patients (Representational Image)- India TV Hindi
Image Source : AP
Nurse Killed Patients (Representational Image)

Nurse Killed Patients: जरा सोचिए आप या आपका कोई प्रियजन अस्पताल में भर्ती हो और वहां काम करने वाले स्टाफ के मन में कुछ और ही चल रहा हो। मरीज का अस्पताल में इलाज चल रहा हो और वहां मौजूद नर्स जहरीला इंजेक्शन लगाकर जान ले ले। ऐसा सोचकर ही डर लगता है। इसके पीछे की वजह है ये है कि अस्पतालों, डॉक्टरों और मेडिकल फील्ड के लोगों पर लोग भरोसा करते हैं विश्वास करते हैं।

मामला जानकर हैरान रह जाएंगे आप

अब जर्मनी से एक ऐसा ऐसा मामला आया है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। पश्चिमी जर्मनी की एक अदालत ने एक नर्स को 10 मरीजों की हत्या करने और 27 अन्य को मारने की कोशिश करने के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। नर्स का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। पता चला कि, नर्स को नाइट शिफ्ट से परेशानी थी और काम के बोझ की वजह से उसने ज्यादातर बुजुर्ग रोगियों को जहरीला इंजेक्शन लगाया था। यह घटना दिसंबर 2023 और मई 2024 के बीच पश्चिमी जर्मनी के वुर्सेलन शहर के एक अस्पताल में हुई थी।

Nurse In Hospital

Image Source : AP

Nurse In Hospital

मरीजों की ले ली जान

कोर्ट में बताया गया कि नर्स ने मरीजों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं दिखाई। चिड़चिड़ापर हावी हो गया था उसने अपनी खीझ मिटाने के लिए मरीजों की जान ले ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नर्स ने 37 से ज्यादा मरीजों की जान खतरे में डाली थी। अब उसके रहते हुए इलाज के लिए आए अन्य मरीजों की भी जांच की जा रही है।

जर्मनी में पहले भी सामने आए हैं मामले

दोषी नर्स ने 2007 में नर्सिंग प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 2020 में वुएर्सेलन फैसिलिटी में काम करना शुरू किया था। उसे 2024 में गिरफ्तार किया गया था। सजा सुनाते समय, अदालत ने कहा कि उसका अपराध बहुत गंभीर है। इस मामले की तुलना नील्स होगेल के मामले से की गई है, जो एक पूर्व नर्स था। होगेल को 2019 में जर्मन अस्पतालों में 1999 से 2005 के बीच 85 मरीजों की हत्या करने के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। होगेल की पहचान जर्मनी में सीरियल किलर के रूप में है।

यह भी पढ़ें:

मरयम नवाज के पति की सोच जान हिल जाएंगे आप, कट्टरपंथी इस्लामी हत्यारे का किया समर्थन; दिखी अहमदियों के खिलाफ नफरत

पाकिस्तान की करतूत देख लीजिए, पहले की ‘नापाक’ हरकत अब दे रहा है सफाई; जानें पूरा मामला

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *