
वृंदावन
मथुरा-वृंदावन में हर साल श्रद्धालुओं की अच्छी खासी तादाद आती है। जहां कुछ लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से वृंदावन आते हैं तो वहीं कुछ लोग गाड़ी से आना प्रेफर करते हैं। अगर आप भी अपनी गाड़ी से वृंदावन जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी काम का हो सकता है। अगर आप गाड़ी से वृंदावन जाने वाले हैं, तो आपको पार्किंग की सुविधा के बारे में पता होना चाहिए वरना आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
वृंदावन में पार्किंग फैसिलिटी- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वृंदावन में कई पार्किंग स्थल हैं। सबसे नजदीक पार्किंग सुविधा की बात की जाए तो प्रेम मंदिर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर ही स्थित है। इसके अलावा मीरा धर्मशाला के पास भी पार्किंग की सुविधा मौजूद है। आपको बता दें कि 100 फुट रोड पर भी पार्किंग फैसिलिटी स्थित है। आप अपनी सुविधा के हिसाब से इनमें से किसी भी एक को चूज कर सकते हैं।
गौर करने वाली बात- गौतम पाड़ा क्षेत्र में भी पार्किंग की सुविधा मौजूद है। आप पार्किंग की सुविधा के हिसाब से ही ठहरने की जगह भी चूज कर सकते हैं। वृंदावन में पब्लिक पार्किंग रेट्स की बात की जाए, तो आम तौर पर दोपहिया वाहनों के लिए 20 रुपए प्रतिदिन और कार के लिए 50 रुपए या उससे ज्यादा प्रतिदिन है। हालांकि, रेट्स जगह और पार्किंग सेवा के हिसाब से अलग भी हो सकते हैं।
नियम जानना भी जरूरी- अगर आप किसी भी त्योहार के आसपास के दिनों में वृंदावन जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि त्योहारों और भीड़-भाड़ वाले दिनों में वृंदावन में बाहरी गाड़ियों की एंट्री के नियम काफी सख्त होते हैं। कई रास्तों पर बाहरी वाहनों की एंट्री को भी वर्जित कर दिया जाता है। इन दिनों कार से वृंदावन जाने का प्लान बनाने से पहले आपको एक बार नियमों की जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।
