ईरान ने की थी इजरायली राजदूत को मारने की कोशिश? अमेरिका-इजरायल का बड़ा दावा, बताया कैसे किया नाकाम


Israeli ambassador assassination plot, Iran, Israel, assassination plot, Mexico- India TV Hindi
Image Source : X.COM/ISRAELINMEXICO/AP
मेक्सिको में इजरायल की राजदूत ईनात क्रांज नैगर को ईरान द्वारा मारने की साजिश रचने का दावा किया गया है।

वॉशिंगटन/मेक्सिको सिटी: अमेरिका और इजरायल ने दावा किया है कि ईरान ने मेक्सिको में इजरायल की राजदूत ईनात क्रांज नैगर को मारने की खतरनाक साजिश रची थी, जिसे मेक्सिको की पुलिस ने अमेरिका और इजरायल की खुफिया एजेंसियों की मदद से नाकाम कर दिया। यह साजिश पिछले साल के अंत में शुरू हुई और इस साल के मध्य तक चलती रही।  अमेरिकी अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि साजिश को नाकाम कर दिया गया है और अब कोई खतरा नहीं है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि साजिश का पता कैसे चला और उसे कैसे रोका गया। ईरान के संयुक्त राष्ट्र मिशन ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

इजरायल ने इस मामले पर जारी किया बयान

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने इस पूरे मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘हम मेक्सिको की सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने ईरान द्वारा संचालित एक आतंकी नेटवर्क को नाकाम किया। यह नेटवर्क इजरायल की राजदूत पर हमला करना चाहता था। इजरायल की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां दुनिया भर की एजेंसियों के साथ मिलकर ईरान और उसके गुर्गों से इजरायली और यहूदी ठिकानों को बचाने के लिए दिन-रात काम करती रहेंगी।’

Israeli ambassador assassination plot, Iran, Israel, assassination plot, Mexico

Image Source : X.COM/ISRAELINMEXICO/AP

ईरान में अमेरिका और इजरायल को लेकर भारी नफरत देखने को मिलती है।

मेक्सिको ने किसी भी जानकारी से किया इनकार

मेक्सिको के विदेश मंत्रालय और सुरक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात संयुक्त बयान जारी कर कहा, ‘इजरायल की राजदूत के खिलाफ किसी कथित हमले की कोई रिपोर्ट हमारे पास नहीं है।’ बयान में आगे कहा गया, ‘विदेश मंत्रालय सभी मान्यता प्राप्त राजनयिक प्रतिनिधियों से सुचारू संवाद बनाए रखने की इच्छा दोहराता है। सुरक्षा मंत्रालय राष्ट्रीय संप्रभुता के दायरे में सभी सुरक्षा एजेंसियों से सम्मानजनक और समन्वित सहयोग की पुष्टि करता है।’

‘दोषियों को सजा दिलाना हमारा मकसद है’

अमेरिकी विदेश विभाग ने मेक्सिको के बयान पर तुरंत कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया, लेकिन कहा,’ईरान अपने नागरिकों, अमेरिकियों और अन्य देशों के लोगों के खिलाफ जो घिनौने अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र रचता है, वह किसी सभ्य देश के व्यवहार के खिलाफ है। अमेरिका समान विचार वाले देशों के साथ मिलकर ईरान के खतरनाक षड्यंत्रों के बारे में जानकारी साझा कर रहा है, जागरूकता बढ़ा रहा है और इन खतरों का मुकाबला करने के लिए एकजुट हो रहा है। दोषियों को सजा दिलाना हमारा मकसद है।’

ईरान ने कैसे रची थी राजदूत को मारने की साजिश?

मेक्सिको में इजरायल दूतावास के प्रवक्ता ने मेक्सिको के बयान पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। अमेरिकी खुफिया दस्तावेजों के मुताबिक, इस साजिश की शुरुआत ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर के अधिकारी हसन इजादी (उर्फ मसूद रहनुमा) ने की थी। वह वेनेजुएला में ईरान के राजदूत के सहायक के तौर पर तैनात था और उन्होंने अन्य ईरानी अधिकारियों के साथ मिलकर यह प्लान बनाया। बता दें कि अमेरिका लंबे समय से ईरान पर आरोप लगाता रहा है कि वह अमेरिकी और इजरायली अधिकारियों को, यहां तक कि अमेरिकी जमीन पर भी, मारने की कोशिश करता रहा है। (AP)

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *