लश्कर कमांडर का बड़ा ऐलान, कहा-हाफिज सईद का सहयोगी बांग्लादेश के रास्ते भारत पर करेगा हमला; भीड़ से की जिहादी बनने की अपील


सैफुल्लाह सैफ, लश्कर कमांडर (पाकिस्तान)- India TV Hindi
Image Source : X@OSINTTV
सैफुल्लाह सैफ, लश्कर कमांडर (पाकिस्तान)

इस्लामाबादः लश्कर-ए-तैय्यबा का चीफ हाफिज सईद फिर भारत पर हमले की साजिश रच रहा है। इस बार वह बांग्लादेश के रास्ते भारत पर हमले का षड्यंत्र रच रहा है। इस काम को अंजाम देने के लिए हाफिज ने अपने एक सहयोगी को बांग्लादेश भेज दिया है, जहां उसने भारत पर हमले के लिए कमांडरों और हिजादियों को भर्ती कर उन्हें ट्रेनिंग देने का काम शुरू कर दिया है। यह ऐलान पाकिस्तान के लश्कर कमांडर और हाफिज सईद के करीबी सैफुल्लाह सैफ ने की है। 

भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बिलबिला रही आतंकवादियों की फौज

पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत द्वारा किए गए हमलों से आतंकी बौखलाए हुए हैं। लश्कर कमांडर ने एक रैली में भीड़ को जिहादी बनने के लिए खुलेआम ललकार रहा है और भारत पर हमले की बात कर रहा है। वह यह भी बता रहा है कि हाफिज सईद चुप नहीं बैठा है और वह बांग्लादेश के रास्ते भारत पर हमले की योजना को आकार दे रहा है। सैफुल्लाह सैफ ने यह दावा 30 अक्टूबर को एक रैली में किया।  

 

भीड़ को जिहादी बनने को किया प्रेरित

लश्कर कमांडर सैफुल्लाह सैफ ने कहा कि हाफिज सईद का एक शीर्ष सहयोगी पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) में सक्रिय है और वह भारत के हमले का मुंहतोड़ जवाब देने का प्लान बना रहा है। उसने यह बात पाकिस्तान के बस्ती अली दी गोथ, खैरपुर तमीवाली में रक्षा साथियों और वहलिबात सम्मेलन में एक उग्र भाषण के दौरान कही। उसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सैफुल्लाह को भीड़ को जिहाद में शामिल होने के लिए उकसाते हुए और भारत के खिलाफ आतंकवाद का खुलेआम आह्वान करते हुए देखा जा सकता है। 

भारत के 9-10 मई की रात के हमले से बौखलाए हैं आतंकवादी

पाकिस्तान के आतंकवादी 6-7 मई की रात और उसके बाद 9-10 मई की रात पाकिस्तान पर किए गए बड़े हमले से बौखलाए हुए हैं। लश्कर कमांडर सैफुल्लाह अपने भाषण में पाकिस्तानी फौज की झूठी बहादुरी की डींगे भी हांक रहा है। वह कह रहा है कि पहले भारत पाकिस्तान पर चढ़ा रहता था…और अमेरिका भी उसके साथ खड़ा रहता था, लेकिन 10 मई की रात पाकिस्तान ने जब भारत पर हमला किया तो पूरी दुनिया ने उसका दमखम देखा। आप लोगों ने पूरी दुनिया को बता दिया कि हममें कितनी ताकत है।

लश्कर आतंकी ने अपनी पीठ थपथपाते कहा कि 10 मई को पाकिस्तान की बहादुरी ने परिदृश्य बदल दिया है…अब पाकिस्तान नई ताकत बनकर उभरा है। लिहाजा अमेरिका भी अब हमारे साथ है और बांग्लादेश भी अब पाकिस्तान की ओर खिंचा आया है, जिसे भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अलग कर दिया था। लश्कर आतंकी ने आगे कहा कि हमारे संगठन पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) में भी सक्रिय हैं। आप लोग भी जिहाद में शामिल होइये। ताकि भारत को जवाब दिया जा सके। 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *