कैसी है धर्मेंद्र की हालत? वेंटिलेटर पर नहीं हैं एक्टर, सनी देओल की टीम ने बताया पापा का हाल


dharmendra- India TV Hindi
Image Source : DHARMENDRA INSTAGRAM
धर्मेंद्र।

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र बीते 10 दिनों से बीमार हैं। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गाया है। आज सुबह उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज जारी है और वो रिकवर कर रहे हैं। कुछ वक्त पहले ही ऐसी चर्चाएं तेज हुई थी कि एक्टर वेंटिलेटर सपोर्ट पर शिफ्ट किए गए हैं, लेकिन इसका खंडन किया गया और सिर्फ अफवाह करार दिया गया है। 

अभी नहीं हुई है कोई आधिकारिक घोषणा

परिवार के सदस्यों का अस्पताल आना जाना लगा है। हालांकि अभी तक कोई औपचारिक जानकारी परिवार या डॉक्टर की तरफ से नहीं दी गई है। सनी देओल की टीम की ओर से बयान जारी किया गया है और बताया गया कि धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वे निगरानी में हैं। आगे की टिप्पणियां और अपडेट उपलब्ध होने पर साझा किए जाएंगे। सभी से अनुरोध है कि उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और परिवार के निजता के अधिकार का सम्मान करें।

सनी देओल टीम द्वारा भेजा गया

जल्द एक्टर मनाएंगे अपना 90वां जन्मदिन

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जल्द ही 8 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। अपनी उम्र के इस पड़ाव पर भी वह अपनी फिटनेस और सकारात्मक ऊर्जा से अपने प्रशंसकों को लगातार प्रेरित करते हैं। हालांकि हाल ही में उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबरों ने फैंस को थोड़ा परेशान कर दिया। सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें फैलने लगीं कि उनकी तबीयत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है, लेकिन अभिनेता के करीबी सूत्रों ने इन सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।

धर्मेंद्र की आने वाली फिल्म

काम के मोर्चे पर बात करें तो धर्मेंद्र जल्द ही फिल्म “इक्कीस” में नजर आने वाले हैं। यह एक युद्ध पर आधारित जीवनी ड्रामा है, जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उनके साथ सिमर भाटिया (अक्षय कुमार की भतीजी) इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रही हैं। धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह कहानी सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की वास्तविक जिंदगी पर आधारित है, जो 1971 के भारत पाक युद्ध के नायक थे। मात्र 21 वर्ष की उम्र में उन्होंने असाधारण वीरता का परिचय दिया था और उन्हें परमवीर चक्र से मरणोपरांत सम्मानित किया गया था, वे इस सम्मान को पाने वाले सबसे युवा सैनिक बने। मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: ‘परदेसी परदेसी’ वाली बंजारन के आगे करिश्मा का ग्लैमर पड़ा फीका, कजरारे नैनों वाली हसीना को अब पहचानना भी मुश्किल

पापा लड़ रहे बिहार में विधायकी का चुनाव, ग्लैमरस बेटी लगा रही एड़ी चोटी का जोर, हसीना के रोड शो में जुटी भारी भीड़

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *