
धमाके वाली कार के पीछे था ये ऑटो
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में सोमवार शाम को भीषण धमाका हुआ है। ये धमाका तब हुआ, जब उस इलाके में काफी भीड़ भाड़ थी। ये धमाका i-20 कार में हुआ है। धमाके वाली कार के पीछे ही एक ऑटो चल रहा था। उस ऑटो के भी परखच्चे उड़ गए। हालांकि, ड्राइवर सुरक्षित है।
कार में सवार थे 4 से 5 लोग
धमाके वाली कार के पीछे चल रहे ऑटो ड्राइवर ने आंखों देखा हाल बताया है। ऑटो ड्राइवर ने कहा, ‘जिस गाड़ी में धमाका हुआ, मैं ठीक उसके पीछे चल रहा था। अचानक से आगे वाली कार में धमाका हुआ। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। उस गाड़ी में करीब 4-5 लोग सवार थे। धमाके के बाद आस-पास की कुछ गाड़ियों में भी आग लग गई। कुछ लोगों की तुरंत मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए।
