धर्मेंद्र की नातिन को देख तेज हो जाएगी धड़कन, डीवा वाला स्टाइल, फिर भी बॉलीवुड से दूर, मामा सनी-बॉबी की हैं चहेती


Prerna gill, dharmendra granddaughter- India TV Hindi
Image Source : PRERNA GILL INSTAGRAM
धर्मेंद, प्रेरणा गिल, सनी देओल, बॉबी दोओल और करण देओल।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र न केवल पर्दे पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी उतने ही सक्रिय रहते हैं। बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत थोड़ा नाजुक बनी हुई है। परिवार ने 10 दिनों पहले उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। वे अक्सर अपने प्रशंसकों के साथ अपनी जिंदगी के किस्से, फार्महाउस की झलकियां, वर्कआउट सेशन और पुराने दिनों की यादें साझा करते हैं। उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी उनके इन पोस्ट्स पर प्यार भरी प्रतिक्रियाएं देते हैं। देओल परिवार की आपसी बॉन्डिंग हर किसी के लिए मिसाल है, पोते भी दादा के बेहद करीब हैं और सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी देखते ही बनती है।

लाइमलाइट से दूर, मगर टैलेंट से भरपूर

हालांकि धर्मेंद्र की दोनों बेटियां लाइमलाइट और फिल्मी दुनिया से हमेशा दूरी बनाए रखती हैं। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं उनकी नातिन प्रेरणा गिल की, जो भले ही कैमरों से दूर रहती हों, मगर खूबसूरती और टैलेंट के मामले में किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं। प्रेरणा गिल, धर्मेंद्र की बेटी विजेता गिल की बेटी हैं और सनी देओल व बॉबी देओल की भांजी। अपनी मां की तरह ही उन्होंने भी फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाई, लेकिन अपनी एक अलग पहचान रचनात्मक क्षेत्र में स्थापित की है। प्रेरणा एक जानी-मानी लेखिका और संपादक हैं। अब तक वह चार किताबें लिख चुकी हैं। उनकी पहली किताब साल 2015 में प्रकाशित हुई थी, जबकि हाल ही में जनवरी 2025 में उनका नया कविता संग्रह “Meanwhile” रिलीज हुआ है।

prerna gill

Image Source : PRERNA GILL INSTAGRAM

प्रेरणा गिल।

देओल परिवार से गहरा रिश्ता

जहां देओल परिवार के ज्यादातर सदस्य फिल्मों और अभिनय की दुनिया में नाम कमा रहे हैं, वहीं प्रेरणा ने साहित्य की राह चुनी और उसमें अपनी मेहनत और संवेदनशील लेखन से सफलता हासिल की। प्रेरणा का अपने मामा सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल से बेहद करीबी रिश्ता है। वह अक्सर परिवार के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती हैं, जो उनके गहरे पारिवारिक जुड़ाव को दर्शाती हैं। उनके कजिन करण देओल के साथ भी उनका रिश्ता बहुत खास है। सनी और बॉबी देओल कई बार सार्वजनिक तौर पर उनकी किताबों की तारीफ और प्रमोशन करते हुए नजर आए हैं। तस्वीरों को देखकर साफ पता चलता है कि प्रेरणा देओल खानदान की सबसे प्यारी और संजीदा सदस्य हैं, जो परिवार की परंपराओं को अपने आधुनिक और बौद्धिक अंदाज में आगे बढ़ा रही हैं।

यहां देखें पोस्ट

प्रेरणा की निजी जिंदगी

प्रेरणा गिल की निजी जिंदगी भी काफी स्थिर और खूबसूरत है। उन्होंने 2017 में दिल्ली के मशहूर वकील पुलकित देवड़ा से शादी की। शादी के बाद से वह दिल्ली में ही अपने पति के साथ रहती हैं। सोशल मीडिया पर प्रेरणा अपने पति, माता-पिता और नानी के साथ खूबसूरत लम्हे साझा करती रहती हैं। वह करण देओल की शादी के दौरान पूरे परिवार के साथ नजर आई थीं, जहां उनकी सादगी और शालीनता ने सभी का दिल जीत लिया था। फिल्मी ग्लैमर से दूर रहकर प्रेरणा गिल ने साबित किया है कि प्रतिभा और पहचान सिर्फ कैमरे के सामने नहीं, बल्कि कलम के जरिए भी हासिल की जा सकती है। उन्होंने देओल परिवार के नाम को एक नए, रचनात्मक और बौद्धिक आयाम में चमकाया है।

ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र की हालत नाजुक, वेंटिलेटर नहीं ICU में किए गए शिफ्ट, 10 दिन पहले अस्पताल में हुए थे भर्ती

बिंज वॉच अलर्ट! ‘दिल्ली क्राइम 3’ से ‘जॉली LLB 3’, OTT पर 7 बड़ी रिलीज से होगा मिड-वीक एंटरटेनमेंट

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *