‘पार्किंग नहीं, स्लो मूविंग कार में हुआ धमाका, अंदर बैठे थे लोग’, दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने क्या-क्या कहा


dELHI bLAST- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT/X-ANI
दिल्ली में जोरदार धमाका

दिल्ली में लाल किले के पास हुआ धमाका धीमी गति से चल रही कार में हुआ था। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने घटना के बाद बताया कि धमाके के समय कार के अंदर लोग मौजूद थे और वह धीमी गति से चल रही थी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। कई अन्य घायल हैं, जिनका एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों की संख्या 30 के करीब है। शुरुआती जानकारी में कहा गया था कि पार्किंग में खड़ी कार में धमाका हुआ था। हालांकि, बाद में पुलिस की तरफ से साफ किया गया कि धमाका धीमी गति से चल रही कार में हुआ था और धमाके के समय उसके अंदर लोग भी मौजूद थे।

चश्मदीदों ने क्या बताया?

धमाके के समय लाल किले के पास मौजूद लोगों ने कहा कि धमाका बहुत जोरदार था। हवा में लोगों के चीथड़े उड़ते देखे गए। चश्मदीदों ने आशंका जताई कि कम से कम 20-25 लोगों की मौत हुई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि आधे घंटे तक मंजर बेहद डरावना था। इसके बाद मदद पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

पीएम मोदी ने स्थिति का जायजा लिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार शाम लाल किले के पास हुए धमाके के बाद स्थिति का जायजा लिया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पूरे घटनाक्रम पर चर्चा की। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के निकट एक कार में उच्च तीव्रता वाला धमाका हुआ, जिससे कई वाहन जलकर खाक हो गए। सरकारी सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की और स्थिति की जानकारी ली। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट के नजदीक शाम को हुए धमाके में 24 लोग घायल हो गए। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया। चांदनी चौक व्यापार संघ द्वारा साझा किए गए वीडियो में विस्फोट की भयावहता दिखाई दे रही थी। एक शव एक वाहन पर पड़ा दिखाई दे रहा था। एक अन्य वीडियो में सड़क पर एक क्षत-विक्षत शव दिखाई दे रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट स्थल के पास मानव अंग बिखरे पड़े थे।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में धमाके के बाद इन राज्यों में हुआ हाई अलर्ट, जगह-जगह पर नाकेबंदी, जमीन पर उतारा गया खुफिया नेटवर्क

दिल्ली धमाके को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह से की बात, हालातों के बारे में लिया जायजा

 

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *