
हेमा मालिनी बताया अब कैसी है धर्मेंद्र की तबीयत
मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र अभी भी मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हैं और उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने उनकी तबीयत के बारे में फैंस को अपडेट दी है। सोमवार, 10 नवंबर की शाम को इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने सभी को उनकी दुआओं और चिंता के लिए धन्यवाद दिया और कन्फर्म किया कि 89 साल के ‘ही-मैन’ अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। हेमा मालिनी ने एक बयान जारी कर धर्मेंद्र की मौत की अफवाहों को भी खारिज कर दिया और बताया है कि डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज जारी है। हेमा का पोस्ट तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद से उनके फैंस और साथी सेलिब्रिटीज अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
कैसी है धर्मेंद्र की तबीयत?
हेमा मालिनी ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैं धरम जी के लिए चिंता करने के लिए सभी का शुक्रिया अदा करती हूं, जो ऑब्जर्वेशन के लिए हॉस्पिटल में हैं। उन पर लगातार नजर रखी जा रही है और हम सब उनके साथ हैं। मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करें।’ साथ में लेजेंडरी अभिनेता की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर भी पोस्ट की। तस्वीर में धर्मेंद्र आराम से बैठे हुए हैं। उन्होंने एक वाइब्रेंट शर्ट और कैप पहनी हुई है।
पिता धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे सनी देओल
सनी देओल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कैंडी हॉस्पिटल के बाहर दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले सनी देओल की टीम ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके कन्फर्म किया था कि एक्टर स्टेबल हैं और ऑब्जर्वेशन में हैं। स्टेटमेंट में लिखा था, ‘मिस्टर धर्मेंद्र स्टेबल हैं और ऑब्जर्वेशन में हैं। आगे के कमेंट्स और अपडेट्स जैसे ही उपलब्ध होंगे, शेयर किए जाएंगे। हम सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करें और परिवार के प्राइवेसी के अधिकार का सम्मान करें।’
धर्मेंद्र के आने वाले प्रोजेक्ट्स
काम की बात करें तो धर्मेंद्र आखिरी बार करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (2023) में दिखे थे। वह अगली बार श्रीराम राघवन की वॉर ड्रामा ‘इक्कीस’ और अरबाज खान की ‘मैंने प्यार किया फिर से’ में दिखाई देंगे।
ये भी पढे़ं-
प्रेम चोपड़ा लीलावती अस्पताल में भर्ती, परिवार ने दी हेल्थ अपडेट, जानें अब कैसी है उनकी तबीयत
