शुभमन गिल बड़े मुकाम के बिल्कुल करीब, टेस्ट कप्तान बनते ही चमकी किस्मत


shubman gill- India TV Hindi
Image Source : GETTY
शुभमन गिल

शुभमन गिल की किस्मत ने साल 2025 में अचानक नई करवट ली। इसी साल वे पहले टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान बने और इंग्लैंड में बतौर कप्तान खूब रन भी बनाए। इसके बाद हाल ही में उन्हें वनडे का भी कप्तान बना दिया गया। दोनों फॉर्मेट में इससे पहले रोहित शर्मा कमान संभाल रहे थे। इस बीच जल्द ही गिल टेस्ट में नया मुकाम छूने जा रहे हैं। उम्मीद है कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में वे इसे छू लेंगे। 

इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं गिल

इस साल यानी 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दुनियाभर के बल्लेबाजों की बात की जाए तो उसमें शुभमन गिल पहले नंबर पर आते हैं। उन्होंने इस साल आठ टेस्ट खेलकर 979 रन बनाए हैं। उन्होंने इस साल पांच शतक और एक अर्धशतक लगाया है। गिल ने इस साल अब तक 69.92 के औसत और 63.57 के स्ट्राइक रेट से ये काम किया है। जहां एक ओर गिल ने 900 से ज्यादा रन बना लिए हैं, वहीं दूसरा कोई बल्लेबाज 800 रन के भी पास नहीं है। इससे समझा जा सकता है कि उनका फार्म कैसा चल रहा है। 

केवल 21 रन बनाते ही पूरे हो जाएंगे एक हजार टेस्ट रन

शुभमन गिल को अ​ब इस साल टेस्ट में 1000 रन पूरे करने के लिए केवल 21 रन और चाहिए। जो वे पहले टेस्ट की पहली ही पारी में कर सकते हैं। ये गिल के टेस्ट करियर में पहली बार होगा, जब वे एक साल में एक हजार टेस्ट रन बनाएंगे। यानी साल 2025 उनके अब भी तक गोल्डन साल के तौर पर करता रहा है। जो उन्हें आने वाले कई साल तक याद रहेगा। इतना ही नहीं, टी20 इंटरनेशनल से बाहर चल रहे गिल ने इसी साल इस फॉर्मेट में भी वापसी की और वहां सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उपकप्तान भी बन गए। 

साल 2020 में किया था गिल ने टेस्ट डेब्यू

शुभमन गिल के अब तक के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने साल 2020 के आखिर में अपना डेब्यू किया था। तब से कुछ एक मौकों को छोड़ दें तो लगातार खेल रहे हैं। टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपने करियर का आगाज करने वाले गिल ने पुजारा के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और जब कप्तान बने तो खुद को चौथे नंबर पर ले जाने का काम किया। जहां उनके बल्ले से रन बरस रहे हैं। अब देखना है कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज में वे कैसे रन बनाते हैं। साथ ही उनकी कप्तानी पर भी नजर होगी। 

यह भी पढ़ें 

ICC Rankings: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले जान लीजिए दोनों टीमों की रैंकिंग, टॉप पर इनका कब्जा

ऋषभ पंत चकनाचूर करेंगे वीरेंद्र सहवाग का सबसे बड़ा कीर्तिमान, बस करना होगा इतना सा काम

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *