दिल्ली ब्लास्ट: जिस कार में हुआ ब्लास्ट उसे चलाने वाले शख्स की हो गई पहचान, DNA टेस्ट में हुआ बड़ा खुलासा


Delhi car blast red fort - India TV Hindi
Image Source : REPORTER/PTI
दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा अपडेट।

दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार को हुए कार विस्फोट के मामले की जांच जारी है। अब इस ब्लास्ट के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लाल किला के पास जिस कार में धमाका हुआ था उस i20 कार को डॉक्टर उमर चला रहा था। सूत्रों के मुताबिक i20 कार चलाने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि डॉक्टर उमर ही था ये अब साफ हो गया है। दरअसल DNA रिपोर्ट आने के बाद इस बात की पुष्टि हुई है।

DNA टेस्ट में क्या निकला?

सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसियों ने डॉक्टर उमर की मां के DNA सैंपल्स को i20 कार से मिली हड्डियों और दांतों के DNA सैंपल्स से मैच करवाया था। पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि डॉक्टर उमर की मां के DNA सैंपल्स को i20 कार से मिली हड्डियों और दांतों के DNA सैंपल्स मैच कर गए है।

100 फीसदी मैच कर गये DNA

सूत्रों के मुताबिक DNA टेस्ट में उमर के शव की शिनाख्त हो चुकी है। टेस्ट सैंपल मैच होने के बाद ये पुख्ता हुआ है कि कार चला रहा शख्स डॉक्टर उमर ही था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उमर की मां के सैंपल्स कार में मिले शव से मैच कर गये और ये सैंपल 100 फीसदी मैच कर गये हैं। 10 नवंबर को उमर विस्फोटकों से लदी i-20 कार को चला रहा था। लाल किले के पास सुभाष मार्ग के सिग्नल पर उस कार में धमाका हुआ। इस धमाके ने इलाके में दहशत फैला दी और कई लोगों की जान ले ली।

उमर की भी मौत हो गई

जानकारी के मुताबिक, उमर नबी का पैर पुलिस को कार के एक्सीलेटर में  फंसा मिला था। उसी से DNA मैच हुआ है। रोहिणी FSL लैब में DNA की पहचान हुई है। ब्लास्ट के वक्त डॉक्टर उमर कार में अकेला था। इस वारदात में डॉक्टर उमर की भी मौत हो गई है।

अब तक 12 लोगों की मौत

दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके की तीव्रता इतनी खतरनाक थी कि आसपास में मौजूद बड़ी संख्या में गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। ब्लास्ट की इस घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 29 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी। घायलों में पांच की हालत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है। बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली आतंकी हमला: डॉ. शाहीन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, जानें एक्स हसबैंड, भाई और पिता ने क्या बताया?

Delhi Blast Case Latest Update: उमर नबी और शाहीन के बारे में बड़ा खुलासा, फरीदाबाद में मिली इको स्पोर्ट्स कार

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *