
वाहनों की जांच करती दिल्ली पुलिस
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में बम ब्लास्ट के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने सभी यात्रियों को रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और हवाई अड्डे पर समय से पहले पहुंचने की सलाह दी है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि यात्री रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के प्रस्थान से कम से कम एक घंटे पहले पहुंचे। वहीं, मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो मेट्रो के निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम 20 मिनट पहले पहुंचने की सलाह दी है। पुलिस ने यह भी कहा है कि एयरपोर्ट पर जाने वाले यात्री उड़ान के निर्धारित समय से कम से कम तीन घंटे पहुंचे।
पुलिस ने यह सलाह दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और हवाई अड्डे के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुचारू सुरक्षा जांच सुनिश्चित करने, अंतिम समय में होने वाली असुविधाओं से बचने और समय पर विमान में चढ़ने की सुविधा के लिए जारी की गई है।
खबर अपडेट की जा रही है
