
अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वह उछलकर सीधे बिजली के खंभे से टकरा गई।
ओडिशा के बरगढ़ जिले के बरडोल इलाके में बुधवार देर रात एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसकी तस्वीरें और वीडियो CCTV कैमरे में साफ कैद हो गए हैं। हादसा इतना जोरदार था कि कार का इंजन गाड़ी से अलग होकर बाहर जा गिरा। जानकारी के मुताबिक, तेज हवा के बीच कार तेज रफ्तार में भटली से बरगढ़ की ओर जा रही थी। बरडोल सड़कपड़ा के पास अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वह उछलकर सीधे सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से जोरदार तरीके से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खंभा हिल गया, बत्ती बुझ गई , सीसीटीवी कैमरे पर अंधेरा छा गया और कार का पूरा इंजन गाड़ी से छिटक कर दूर जा गिरा।
कार में सवार थे 3 लोग
हादसे के समय कार में तीन लोग सवार थे। इतनी भयानक टक्कर के बावजूद तीनों लोग सिर्फ हल्की चोटों के साथ बच गए, जो अपने आप में एक बड़ी राहत की बात है। स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार कराया। पास के दुकानों में लगे CCTV कैमरों में यह पूरा हादसा रिकॉर्ड हो गया है। फुटेज में कार को तेज रफ्तार से आते और बिजली के खंभे से टकराते हुए साफ देखा जा सकता है।

इंजन अलग होकर दूर जा गिरा।
सामने आया भयानक VIDEO
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। हादसे का कारण कार की तेज रफ्तार और नियंत्रण खोना माना जा रहा है।
कथित तौर पर इस मार्ग पर रात में अक्सर गाड़ियां तेज रफ्तार से गुजरती हैं जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है, जिसकी वजह से स्थानीय लोग रोज डर के साए में जीने को मजबूर हैं। सौभाग्य से इस बड़े हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई लेकिन घटना ने तेज रफ्तार ड्राइविंग के खतरों को एक बार फिर सामने ला दिया है।
(ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
बेंगलुरु में कार ड्राइवर ने जानबूझकर मारी टक्कर, उड़कर डिवाइडर पार गिरी स्कूटी
