
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, वनडे सीरीज
श्रीलंका क्रिकेट टीम अभी पाकिस्तान के दौरे पर जहां वह अभी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसके बाद उसे 17 नवंबर से टी20 ट्राई सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज का दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला रावलपिंडी के मैदान पर 11 नवंबर को खेला गया जिसे पाकिस्तानी टीम ने 6 रनों से अपने नाम किया। वहीं इसी दिन इस्लामाबाद में आत्मघाती बम विस्फोट भी हुआ, जिसके बाद से श्रीलंका टीम के कई प्लेयर्स सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित दिखे हैं, जिसके चलते उन्होंने दौरे को बीच में छोड़ने का मन बना लिया था। इस पूरे मामले पर श्रीलंका क्रिकेट ने अपने प्लेयर्स से बात की और वहीं वनडे सीरीज के अगले 2 मुकाबलों के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है।
श्रीलंका क्रिकेट ने अपने प्लेयर्स को दौरा जारी रखने के लिए कहा
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती हमले के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम के कई प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ में शामिल सदस्यों ने सुरक्षा चिंताओं के चलते मौजूदा पाकिस्तान दौरे को बीच में छोड़कर अपने देश वापस लौटने के लिए श्रीलंका क्रिकेट से अनुरोध किया था। वहीं इसको लेकर बोर्ड ने सभी को इस दौरे को जारी रखने के लिए कहा है, जिसमें ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट ने ऐसा नहीं करने वाले प्लेयर्स या सपोर्ट स्टाफ को औपचारिक समीक्षा की धमकी भी दी है। श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से इस पूरे मामले पर जारी किए गए बयान के अनुसार उन्होंने अपने प्लेयर्स को सुरक्षा का आश्वासन देने के साथ टीम को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार मैच खेलने का निर्देश दिया है। वहीं उन्होंने ये भी साफ किया कि अगर कोई खिलाड़ी श्रीलंका लौटने का फैसला लेता है, तो बोर्ड तुरंत ही रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को श्रीलंका को पाकिस्तान के लिए रवाना करेगा।
आखिरी 2 वनडे मैचों के शेड्यूल में किया गया बदलाव
तीन मैचों की इस वनडे सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों के शेड्यूल को लेकर भी अब बड़ा बदलाव किया गया है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने श्रीलंका क्रिकेट के दौरा जारी रखने के फैसले के बाद ये जानकारी दी कि अब दूसरा और तीसरा वनडे मैच जो पहले 13 और 15 नवंबर को खेला जाना था, उसे एक-एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। ये दोनों ही मुकाबले जहां अब 14 और 16 नवंबर को रावलपिंडी के ही मैदान पर खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें
एशिया कप में भारत से मिली हार के बाद अब बिलबिलाया पाकिस्तानी गेंदबाज, बोले- कोई माफी नहीं
ICC का बड़ा ऐलान, साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के नाम हुए दोनों बड़े अवॉर्ड
