
बाहुबली अनंत सिंह और रीत लाल यादव। फाइल
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ बाहुबलियों को जीत मिली है तो कुछ को हार का सामना करना पड़ा है। बाहुबली अनंत सिंह जेल में रहते हुए भी मोकामा से चुनाव जीत गए हैं। जबकि बाहुबली सूरजभान की पत्नी वीणा देवी अनंत सिंह से चुनाव हार गई हैं। अनंत सिंह 28206 वोट से आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी को हराया है। जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़े अनंत सिंह को कुल 91416 वोट मिले। जबकि सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा को 63210 मत मिले। जनसुराज के प्रियदर्शी पीयूष तीसरे नंबर पर रहे। जनसुराज को 19365 वोट मिले।
दानापुर में हारे बाहुबली रीत लाल
वहीं, पटना जिले की दानापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव भारी मतों से चुनाव जीत गए हैं। वह 29 हजार से ज्यादा मतों से चुनाव जीते हैं। यहां पर उन्होंने बाहुबली रीत लाल यादव को हराया जोकि आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे और 2020 में यहां से चुनाव भी जीते थे।
जेल में बंद रीत लाल के लिए प्रचार के लिए लालू यादव
आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने खराब सेहत की वजह से रैलियां तो नहीं कर पाए लेकिन बाहुबली रीत लाल यादव के लिए उन्होंने रोड शो किया था। बिहार में दानापुर ही एक ऐसी सीट है जहां पर आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने रोड शो किया था और आरजेडी प्रत्याशी के लिए वोट मांगा था लेकिन यहां की जनता ने बीजेपी नेता रामकृपाल यादव को चुना। रामकृपाल यादव किसी समय लालू परिवार के करीबी थे। वह 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे।
जेल में बंद बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी हारने के कगार पर
उधर, बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला लालगंज विधानसभा सीट से चुनाव हार गई हैं। लालगंज में बीजेपी उम्मीदवार संजय कुमार सिंह 32167 वोट से जीत गए हैं। जेल में बंद मुन्ना शुक्ला की बेटी पिता के नाम पर वोट मांगी थी जिसे जनता ने नकार दिया। मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला दूसरे नंबर पर रही। आरजेडी को 95483 वोट मिले।
शहाबुद्दीन के बेटे ने बनाई लीड
वहीं, सिवान जिले की रघुनाथपुर सीट से दिवंगत बाहुबली मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने 9248 वोट से जेडीयू के विकास कुमार सिंह को हराया।
ये भी पढ़ेंः बिहार में बंपर जीत के बाद सीएम नीतीश कुमार का पहला बयान, पीएम मोदी और चिराग पासवान का जताया आभार
Mahua Election Result 2025: महुआ से करारी हार के बाद तेज प्रताप यादव का पहला बयान, जानिए क्या कहा
कौन हैं सतीश यादव? जो राघोपुर में लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को दी कड़ी टक्कर
