ओवैसी की AIMIM ने बिहार में दोहराया अपना पुराना रिपोर्ट कार्ड, RJD-कांग्रेस को पहुंचाया सीधा नुकसान


असदुद्दीन ओवैसी- India TV Hindi
Image Source : PTI
असदुद्दीन ओवैसी

बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने एक बार फिर सीमांचल क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाई है। पार्टी ने कुल 25 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिनमें से अधिकांश (24) सीमांचल की मुस्लिम बहुल सीटें थीं। अंतिम परिणामों के अनुसार, AIMIM ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है। 

2020 का रिपोर्ट कार्ड AIMIM ने फिर से दोहराया

ओवैसी ने 2020 विधानसभा चुनाव परिणाम में भी 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी। तब AIMIM ने जोकीहाट, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन सीट पर जीत दर्ज की थी। इनमें से 3 विधानसभा सीट पर AIMIM ने फिर जीत दर्ज की है। बिहार में कुल 5 सीटें जीतकर ओवैसी की पार्टी ने वही रिपोर्ट कार्ड 2025 में फिर दोहरा दिया है। 2025 के चुनावी रिजल्ट में AIMIM को 1.88 प्रतिशत वोट मिला है।

ओवैसी ने पार्टी की पकड़ रखी बरकरार

2025 के विधानसभा चुनाव परिणाम में AIMIM ने जोकिहाट, बहादुरगंज, कोचाधामन, अमौर और बैसी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है। बिहार में AIMIM का यह प्रदर्शन 2020 के मुकाबले पार्टी की पकड़ को बरकरार रखने वाला माना जा रहा है, तब भी पार्टी ने 5 सीटें जीती थीं। हालांकि, तब AIMIM के 4 विधायक आरजेडी में शामिल हो गए थे।

2025 में जीतने वाले AIMIM उम्मीदवार और विधानसभा क्षेत्र









विधानसभा सीट जिला AIMIM का विजेता उम्मीदवार
जोकीहाट अररिया मोहम्मद मुर्शिद आलम
बहादुरगंज किशनगंज मोहम्मद तौसीफ आलम
कोचाधामन किशनगंज मोहम्मद सरवर आलम
अमौर पूर्णिया अख्तरुल इमान
बायसी पूर्णिया गुलाम सरवर

AIMIM का ये फैक्टर फिर से आया काम  

सीमांचल की 24 सीटों में से AIMIM ने 5 पर कब्जा जमाया है। यहां मुस्लिम आबादी 40-70 प्रतिशत तक है। ओवैसी की आक्रामक रैलियों ने मुस्लिम वोटों को एकजुट किया था। इसी के चलते AIMIM ने मुस्लिम वोटों को बांटकर RJD-कांग्रेस को सीधा नुकसान पहुंचाया। कांग्रेस तो AIMIM से भी कम सीटें जीत पाई है।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *