बिहार में इस बार 11 मुस्लिम उम्मीदवार बने विधायक, NDA से एक तो AIMIM के टिकट पर सबसे ज्यादा जीते; देखें पूरी लिस्ट


जमा खान और अख्तरुल ईमान। फाइल फोटो- India TV Hindi
Image Source : ANI AND X@AKHTARULIMAN5
जमा खान और अख्तरुल ईमान। फाइल फोटो

पटनाः बिहार में इस बार 11 मुस्लिम कैंडिडेट विधायक बनने में सफल रहे हैं। इनमें ओवैसी की पार्टी AIMIM के पांच उम्मीदवार शामिल हैं। बिहार में AIMIM ने मुस्लिम बहुल 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे जिनमें से 24 मुस्लिम उम्मीदवार थे। वहीं एनडीए में शामिल जेडीयू ने चार मुस्लिमों को टिकट दिया था। जिनमें से एक को जीत मिली है। जबकि आरजेडी ने 18 मुस्लिमों को टिकट दिया था। जिनमें से सिर्फ तीन मुस्लिम कैंडिडेट को जीत मिली है।  

 जेडीयू नेता और मंत्री जमा खान ने चैनपुर से 8362 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने आरजेडी के बृज किशोर बिंद को हराया। दूसरे नंबर पर आरजेडी तो तीसरे नंबर पर बसपा रही। बसपा उम्मीदवार धीरज कुमार सिंह को 51200 वोट मिले। उन्होंने भी जमा खान को कड़ी टक्कर दी। 

जीते हुए मुस्लिम कैंडिडेट की लिस्ट















जीते हुए उम्मीदवार का नाम पार्टी  विधानसभा सीट
मोहम्मद मुर्शीद आलम AIMIM जोकीहाट
मोहम्मद तौसीफ आलम AIMIM बहादुरगंज
मोहम्मद सरवर आलम AIMIM कोचाधामन
अख्तरुल ईमान AIMIM अमौर 
गुलाम सरवर AIMIM बायसी 
अबिदुर रहमान कांग्रेस अररिया
कमरुल होदा कांग्रेस किशनगंज
फैजल रहमान आरजेडी ढाका
आरिफ अहमद आरजेडी बिस्फी
ओसामा शाहाब आरजेडी रघुनाथपुर
मो. जमा खान जेडीयू चैनपुर

 

AIMIM के उम्मीदवार बड़े अंतर से चुनाव जीते

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) उम्मीदवार मोहम्मद मुर्शीद आलम ने जोकीहाट से 28803 मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने जेडीयू के मंजर आलम को हराया। जेडीयू को कुल 54934 वोट मिले थे। AIMIM को कुल 83737 वोट मिले। यहां पर जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार सरफराज आलम 35354 लेने में सफल रहे। वहीं, मोहम्मद तौसीफ आलम ने बहादुरगंज से 28726 वोटों से जीत दर्ज की। जबकि मोहम्मद सरवर आलम कोचाधामन से 23021 वोट से चुनाव जीते। वहीं, AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने अमौर से 38928 वोटों से जीत दर्ज की। गुलाम सरवर ने बायसी में 27251 मतों से जीत दर्ज की।

फैजल मामूली अंतर से चुनाव जीते

वहीं, आरजेडी के फैजल रहमान ने ढाका सीट पर मामूली वोट से जीत दर्ज की। उन्होंने बीजेपी के पवन कुमार जयसवाल को 178 वोट से हराया। फैजल को कुल 112727 वोट मिले तो बीजेपी को 112549 मत मिले। 

ये भी पढ़ेंः बिहार में एनडीए की जीत ने दिया नया ‘MY Formula’, पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

बिहार चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया भी आई सामने, जानिए उनका क्या कहना है

 

 

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *