
तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट से जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी के सतीश कुमार को मात दी। हालांकि, इस सीट पर दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही। लंबे समय तक तेजस्वी इस सीट पर पीछे थे और ऐसा लग रहा था कि महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार ही चुनाव हार जाएगा। अंत में तेजस्वी ने 10 हजार से ज्यादा वोट के अंतर से जीत हासिल की। उन्होंने एक लाख से ज्यादा वोट हासिल किए।
राघोपुर सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार बलीराम सिंह तीसरे नंबर पर रहे। जनसुराज के उम्मीदवार चंचल कुमार को तीन वोट भी नहीं मिले। वहीं, तेज प्रताप यादव के जनशक्ति जनता दल ने प्रेम कुमार को टिकट दिया था, जिसे एक हजार वोट भी नहीं मिले।
