Bihar Election 2025 Results: पिछले चुनाव जितना वोट शेयर पाकर भी क्यों हारी RJD, महिलाओं ने कैसे बेअसर किया तेजस्वी का दांव?


rjd Bihar Election defeat- India TV Hindi
Image Source : PTI
बिहार चुनाव में RJD के बुरे प्रदर्शन में महिला वोटर्स का क्या हाथ है?

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों में, NDA 180-190 से अधिक सीटों पर आगे चल रहा है जो बहुमत के 122 सीटों के निशान से बहुत आगे है। जबकि आरजेडी के नेतृत्व वाला महागठबंधन अधिकांश रुझानों में 60 सीटों से नीचे ही फिसलता नजर आ रहा है। इन रुझानों ने तेजस्वी यादव की पर्सनल पॉपुलैरिटी और बेरोजगारी को रोकने के लिए उनके 3 करोड़ सरकारी नौकरी के बड़े वादे पर लोगों के भरोसे की सच्चाई बता दी है। इस आर्टिकल में समझिए कि तेजस्वी यादव के वादों पर ज्यादा वोटर्स को क्यों भरोसा नहीं हुआ। इसके अलावा, जिन युवाओं ने वोट भी किया, उसका असर महिलाओं की तरफ से NDA को भारी समर्थन ने कैसे फीका कर दिया।

तेजस्वी का ”हर घर सरकारी नौकरी” का वादा नहीं चला

बता दें कि महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने अपना पूरा चुनाव प्रचार अभियान ‘बेरोजगारी हटाओ’ के इर्द-गिर्द रखा। उन्होंने बिहार के हर घर में सरकारी नौकरी देने का वादा किया। वादा तो क्या नौकरी देने के लिए सीधे कानून बनाने की बात भी कह दी थी। युवाओं को अपने पक्ष में करने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर बड़े कैंपेन चलाए। उन्होंने “युवा संकल्प यात्रा” भी की। तेजस्वी ने दावा किया था कि बिहार के युवाओं ने 20 साल की नीतीश सरकार को हटाने के लिए वोट किया है। लेकिन अब ये बात झूठी साबित होती दिख रही है।

पिछले चुनाव जितना वोट प्रतिशत, फिर भी क्यों हारी RJD?

अब उन फैक्टर्स को जानिए कि तेजस्वी, बिहार विधानसभा चुनाव में क्यों फेल हो गए। सबसे पहले तो ये समझ लीजिए कि RJD को पिछले चुनाव के बराबर वोट शेयर ही मिला है लेकिन उनके उम्मीदवार सीटें नहीं जीत पा रहे हैं। पिछले चुनाव में RJD का वोट प्रतिशत 23 फीसदी था जो इस चुनाव के समान ही है। फिर भी RJD पिछड़ती नजर आ रही है। पिछली बार 23 प्रतिशत वोट के साथ तेजस्वी ने 75 सीटें जीती थीं लेकिन इस बार उतना ही वोट प्रतिशत होने के बावजूद RJD, 30 के आसपास सीटों पर सिमटती लग रही है।

LIVE: बिहार में किसकी होगी बहार? देखें चुनाव परिणाम की लेटेस्ट खबरें

महिलाओं की बंपर वोटिंग ने बिगाड़ा RJD का खेल

RJD के वोट शेयर से समझ आता है कि पिछली बार की तरह युवाओं ने तेजस्वी की पार्टी को वोट तो दिए हैं लेकिन उससे ज्यादा वोट महिलाओं ने NDA गठबंधन को दे दिए हैं। आप इससे समझिए कि इस बार महिलाओं और पुरुषों के वोटों में करीब 9 फीसदी का अंतर है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करीब 67 फीसदी वोटिंग हुई है। इसमें महिलाओं ने 71.6 प्रतिशत वोटिंग की और पुरुषों ने महज 62.8 फीसदी मतदान किया। महिलाओं का बढ़ा हुआ 9 प्रतिशत वोट शेयर संकेत देता है कि महिलाओं ने परिवार के दबाव में आए बिना सुरक्षा, स्वरोजगार और जीविका दीदी जैसे मुद्दे पर NDA को दिल खोलकर समर्थन दिया। इसी से तेजस्वी 23 प्रतिशत वोट पाकर भी हार गए।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *