
जदयू कार्यालय में जश्न
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से जारी है। एनडीए के बहुमत हासिल करने की खबर मिलते ही पटना स्थित जदयू कार्यालय के बाहर माहौल पूरी तरह जश्न में बदल गया और नेता कार्यकर्ता जश्न में डूब गए। राजधानी पटना स्थित जदयू कार्यालय पूरा माहौल जश्न से भरा रहा और बड़ी संख्या में जदयू समर्थक पार्टी कार्यालय के बाहर ढोल-नगाड़े लेकर खुशी मनाने पहुंच गए, भोज की तैयारी हुई। सुबह से ही पार्टी के झंडे, पोस्टर और नारों के साथ लोग इकठ्ठा होने लगे और ढोल नगाड़े बजते रहे। पूरे पार्टी कार्यालय को रंग बिरंगे बल्बों से सजाया गया और कार्यकर्ता खुशी में नाचते गाते नजर आए।
देखें वीडियो
शुरुआती नतीजों में एनडीए की बढ़त और खासकर जदयू के अच्छे प्रदर्शन की खबर सामने आते ही बड़ी संख्या में समर्थक तुरंत पार्टी कार्यालय पहुंच गए और देखते ही देखते माहौल तेजी से उत्साह और खुशी से भर गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाए, झंडे लहराए और जोर-जोर से नीतीश कुमार के पक्ष में नारे लगाए। कुछ लोग ढोल पर थिरकते दिखे, जबकि कई कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जता रहे थे।
10वीं बार सीएम बनेंगे नीतीश
जदयू कार्यकर्ता और नेताओं के चेहरे पर खुशी थी और सभी नीतीश कुमार की तस्वीर वाले झंडे और बैनर लेकर नाचते दिखे। जीत के मौके पर गर्म जलेबियां और मिठाइयां लगातार बांटी जा रही थीं। कई समर्थक उत्साह में शंख भी बजाते दिखे। इस बार के चुनाव में जनता ने एनडीए को समर्थन दिया है और नीतीश कुमार पर अपना भरोसा जताया है। अगर सब ठीक रहा तो 10वीं बार नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं, जनता ने तेजस्वी यादव को सिरे से नकार दिया है। नीतीश कुमार की सुशासन छवि के आगे राजद का लालटेन बुझ गया है। अब तेजस्वी यादव को फिर से अगले विधानसभा चुनाव तक तगड़ी रणनीति बनानी होगी