डाइनिंग विद द कपूर्स: नेटफ्लिक्स के नए शो का ट्रेलर जारी, साथ दिखा पूरा कपूर खानदान, मिसिंग रहीं राहा की मम्मी


Dining With The Kapoors- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB YOUTUBE NETFLIX INDIA
डाइनिंग विद द कपूर्स का ट्रेलर जारी

कपूर खानदान के सदस्यों से भला कौन वाकिफ नहीं है। ये हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा और पुराना खानदान है, जिसकी कई पीढ़ियां बड़े पर्दे पर राज कर चुकी हैं, कर रही हैं और इसमें कोई शक नहीं कि आने वाले समय में भी नई पीढ़ियां एक्टिंग इंडस्ट्री में अपने कदम जमाते नजर आएंगी। कपूर परिवार के कई सदस्य हैं जो दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो अभिनय और लाइमलाइट से दूर हैं। लेकिन, क्या हो जब कपूर परिवार के सभी सदस्य को आप एक साथ देख सकें? नेटफ्लिक्स पर आने वाले नए शो ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ में ऐसा होने जा रहा है। मेकर्स ने हाल ही में शो का ट्रेलर जारी किया, जिसने फैंस के दिलों की धड़कनें तेज कर दी हैं।

डाइनिंग विद द कपूर्स का ट्रेलर जारी

‘भारत के पहले फिल्मी परिवार’ पर आधारित एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री जल्द ही रिलीज होने वाली है। शनिवार को ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें करीना कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक, कपूर फैमिली के सभी सदस्य बिल्कुल अलग-अलग लुक में नजर आए। लेकिन, ट्रेलर में आलिया भट्ट नजर नहीं आईं, जिससे आलिया के फैंस काफी मायूस हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर राहा की मम्मी इस ट्रेलर का हिस्सा क्यों नहीं हैं?

एक ही छत के नीचे इतने स्टार

“डाइनिंग विद द कपूर्स” के ट्रेलर की शुरुआत राज कपूर की 100वीं जयंती पर पूरे कपूर परिवार के इकट्ठा होने से होती है। सभी बताते हैं कि परिवार खाने-पीने का कितना शौकीन है। रणबीर अपने कज़िन के साथ खाना बनाते भी नजर आते हैं। सभी ख़ास पारिवारिक पलों को साझा करते हैं। ट्रेलर में रणबीर कपूर भी खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच, करीना कपूर की कजिन ने खुलासा किया कि उन्हें गॉसिप करना बहुत पसंद है।

ट्रेलर में नहीं दिखीं आलिया भट्ट

डाइनिंग विद द कपूर्स के ट्रेलर में करीना-करिश्मा, रणबीर-रिद्धिमा से लेकर आदर जैन, अरमान जैन, नव्या नंदा, अगस्त्य नंदा तक सभी दिखाई दिए। करीना कपूर के साथ सैफ अली खान भी नजर आए। वह कपूर परिवार के दामाद हैं। लेकिन, आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ नहीं दिखीं। कपूर परिवार में आलिया की अनुपस्थिति से प्रशंसक काफी नाराज हुए, जिससे कई सवाल उठे। प्रशंसकों ने पूछा, “आलिया कहां हैं?” एक यूजर ने लिखा, “आलिया कभी कपूर परिवार के कार्यक्रमों का हिस्सा क्यों नहीं होतीं? गणपति विसर्जन में भी उन्हें कभी नहीं देखा जाता।” एक अन्य लिखा था, “आलिया भी अब कपूर हैं, वह कहां हैं? मुझे उम्मीद है कि यह एक सरप्राइज़ है, वह शो में जरूर नजर आएंगी।” वहीं शो की रिलीज डेट की बात करें तो कपूर फैमिली की ये डॉक्यूमेंट्री 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़ेंः ‘वो बार-बार पानी मांगती रही…’ मरती हुई मां को पानी तक नहीं दे पाया था एक्टर, आज भी कांटे सी चुभती है वो रात

बिग बॉस 19: ‘वो लेस्बियन है…’ कुनिका सदानंद ने मालती चाहर को लेकर किया बड़ा दावा, हो रहीं ट्रोल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *