अमेरिका के न्यूजर्सी में दिल दहला देने वाला हादसा, 20 मंजिल से नीचे गिरा 2 साल का बच्चा; हुई दर्दनाक मौत


प्रतीकात्मक फोटो। - India TV Hindi
Image Source : AP
प्रतीकात्मक फोटो।

न्यूजर्सी(नेवार्क):अमेरिका के न्यूजर्सी राज्य के नेवार्क शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। शनिवार सुबह करीब सात बजे एक बहुमंजिला अपार्टमेंट की 20वीं मंजिल की खिड़की से मात्र दो साल के एक मासूम बच्चे की कथित तौर पर गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। एसेक्स काउंटी अभियोजक कार्यालय ने इस हृदयविदारक हादसे की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। घटना नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट एक सार्वजनिक पार्क से सटे एलिजाबेथ एवेन्यू स्थित हाई-राइज बिल्डिंग में घटी। 

अभी परिवार का ब्यौरा गोपनीय

नेवार्क पुलिस को सुबह-सुबह आपातकालीन कॉल मिली, जिसमें बच्चे के खिड़की से गिरने की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे अधिकारीयों ने बच्चे को तुरंत मृत घोषित कर दिया। काउंटी अभियोजक थियोडोर स्टीफंस और नेवार्क के सार्वजनिक सुरक्षा निदेशक इमैनुएल मिरांडा ने संयुक्त बयान जारी कर जांच की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “यह एक दुखद घटना है और हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि सच्चाई सामने आए।” परिवार के सदस्यों की पहचान या कोई अतिरिक्त विवरण अभी गोपनीय रखा गया है, ताकि जांच प्रभावित न हो। 

बहुमंजिला इमारतों से पहले भी हुए हैं ऐसे कई हादसे

एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल अमेरिका में बहुमंजिला इमारतों की खिड़कियों से गिरने के कारण करीब 5,000 बच्चे घायल होते हैं या उनकी मौत हो जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि शहरी क्षेत्रों में हाई-राइज बिल्डिंग्स में रहने वाले परिवारों के लिए विंडो गार्ड्स और स्क्रीन्स अनिवार्य होने चाहिए। न्यूयॉर्क सिटी जैसे शहरों में पहले से ही सख्त नियम हैं, लेकिन न्यूजर्सी में अभी भी कई पुरानी इमारतें असुरक्षित हैं। इस घटना की वजह से स्थानीय समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है। पार्क के आसपास फूलों की छत्रियां सजाई जा रही हैं और सोशल मीडिया पर #JusticeForToddler जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।


बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान देने की अपील

 स्थानीय काउंसलर मारिया लोपेज ने कहा, “यह केवल एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए सबक है। हमें बच्चों की सुरक्षा पर तुरंत ध्यान देना होगा। पुलिस ने अपील की है कि माता-पिता खिड़कियों पर ताले लगाएं और बच्चों को अकेला न छोड़ें। जांच में सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान और फोरेंसिक रिपोर्ट का सहारा लिया जाएगा। यदि लापरवाही साबित होने पर माता-पिता या बिल्डिंग मैनेजमेंट पर मुकदमा चलाया जा सके। (एपी)

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *