
Share Market Outlook: पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। सोमवार से शुरू हो रहे अगले हफ्ते कई प्रमुख मुद्दों के आधार पर बाजार की दिशा तय होगी, जिनमें घरेलू पीएमआई आंकड़े, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्योरा और भारत-अमेरिका के बीच चल रहे व्यापार समझौते में प्रगति प्रमुख हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, इसके अलावा विदेशी निवेशकों की व्यापारिक गतिविधियां भी शेयर बाजार के रुझानों को प्रभावित करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘बाजार की दिशा कुछ बड़े आर्थिक संकेतकों पर निर्भर करेगी, जैसे भारत के पीएमआई आंकड़े, अमेरिका में बेरोजगारी दावों के आंकड़े, फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफएमओसी) की बैठक का ब्योरा और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताओं में प्रगति।’’
अपेक्षा से ज्यादा दूसरी तिमाही की आय और घटती मुद्रास्फीति से मिला बल
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘‘एक विवेकपूर्ण दृष्टिकोण मजबूत बुनियादी बातों, स्पष्ट आय दृश्यता और संरचनात्मक अनुकूल परिस्थितियों वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना होगा, वित्त वर्ष 2025- 26 की दूसरी छमाही में संभावित उन्नयन के लिए पोर्टफोलियो की स्थिति बनानी होगी।” पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1346.5 अंकों (1.62 प्रतिशत) और एनएसई निफ्टी 417.75 अंकों (1.64 प्रतिशत) की तेजी के साथ बंद हुए थे। विनोद नायर ने कहा, ‘‘भारतीय शेयर बाजारों ने पिछले हफ्ते का अंत मजबूती के साथ किया, जिसमें अमेरिकी सरकार के ‘शटडाउन’ के समाधान के कारण बेंचमार्क इंडेक्सों में बढ़त दर्ज की गई, जिसे मजबूत घरेलू बुनियादी बातों, अपेक्षा से ज्यादा दूसरी तिमाही की आय और घटती मुद्रास्फीति का समर्थन प्राप्त हुआ।’’
शेयर बाजार में जारी रहेगी तेजी या आएगी गिरावट
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड (ऐसेट मैनेजर) सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर भी सक्रिय रहे, जिन्हें मजबूत खुदरा भागीदारी, एसआईपी प्रवाह में वृद्धि और हालिया तथा आगामी आईपीओ के प्रति उत्साह का समर्थन प्राप्त हुआ।’’ उन्होंने आगे कहा कि इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजारों में लगातार तेजी जारी रहने की संभावना है, जिसे मजबूत घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़े, अच्छे तिमाही नतीजों और बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मिले मजबूत चुनावी जनादेश से समर्थन मिलेगा, जिससे केंद्र में राजनीतिक स्थिरता को बल मिलेगा।’’ रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि हाल की कमजोरी के बाद, सप्ताह के दौरान बाजारों में जोरदार उछाल आया और अंत में ये बढ़त के साथ बंद हुआ।
