पाकिस्तान: बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को बम से उड़ाने की कोशिश, ट्रैक पर हुआ विस्फोट, रॉकेट भी दागे दागे


Jaffar Express- India TV Hindi
Image Source : PTI/REPRESENTATIVE PIC
रेलवे ट्रैक पर धमाका, जाफर एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के बाद हुई घटना

बलूचिस्तान: पाकिस्तान के बलूचिस्तान से बड़ी खबर है। यहां जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया गया है। पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रविवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में बम विस्फोट की कोशिश की गई लेकिन वह बाल-बाल बच गई। 

क्या है पूरा मामला?

विस्फोट बलूचिस्तान के नसीराबाद जिले में रेलवे ट्रैक पर उस वक्त हुआ, जब ट्रेन उससे गुजर गई। ऐसे में एक बड़ी घटना टल गई, नहीं तो जान-माल का काफी नुकसान हो सकता था। अधिकारियों का कहना है कि अज्ञात हमलावरों ने शहीद अब्दुल अजीज बुल्लो इलाके में रेलवे ट्रैक पर बम प्लांट किया था। हालांकि ये ब्लास्ट तब हुआ, जब ट्रेन, रेलवे ट्रैक से गुजर गई।

जैसे ही इस घटना की जानकारी अधिकारियों तक पहुंची तो हड़कंप मच गया और आनन-फानन में आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। अब इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और ये पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इस बम प्लांटिंग के पीछे किसका हाथ है।

ट्रेन पर रॉकेट भी दागे दागे

SSP के मुताबिक, ट्रेन को केवल उड़ाने की ही कोशिश नहीं की गई थी बल्कि इस पर दूर से 4 रॉकेट भी दागे गए थे। हालांकि गनीमत ये रही कि रॉकेट भी ट्रेन के पास से गुजर गए और उस पर लग नहीं सके। जिससे ट्रेन को और उसमें बैठे लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा जरूर उड़ गया है। ऐसे में आस-पास की रेल सेवाओं को रोका गया है।

किसने ली हमले की जिम्मेदारी?

बलूच राष्ट्रवादी नेता मीर यार बलूच ने बताया है कि बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।  मीडिया को जारी एक बयान में उसने ये बात कही है।

पहले भी जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को बनाया जा चुका है निशाना

ये पहला मौका नहीं है, जब जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया हो। उग्रवादियों ने पहले भी इस ट्रेन को निशाना बनाया है। 11 मार्च के बाद इस ट्रेन से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के आतंकवादियों ने 440 यात्रियों को लेकर पेशावर जा रही ट्रेन पर हमला किया था। 

18 जून को भी जैकोबाबाद के पास एक रिमोट-नियंत्रित विस्फोट किया गया था, जिसके बाद चार बोगियां पटरी से उतर गई थीं। 29 अक्टूबर को भी नसीराबाद जिले के नोटल इलाके में जाफर एक्सप्रेस पर रॉकेट हमला हुआ था। इस दौरान भी ट्रेन को रॉकेट के जरिए दूर से उड़ाने की कोशिश की गई थी।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *