बाबर आजम को लगा झटका, T20I ट्राई सीरीज से पहले ICC ने दी कड़ी सजा


Babar Azam- India TV Hindi
Image Source : AP
बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में श्रीलंका का ODI सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया। इस सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज ने शानदार सैकड़ा जड़ा। उन्होंने 102 रनों की नाबाद पारी खेली। लंबे अरसे बाद उनके बल्ले से कोई शतक आया। हालांकि, सीरीज के तीसरे और आखिरी ODI में बाबर आजम अपनी लय को बरकरार नहीं रख सके और सिर्फ 34 रन बनाकर आउट हो गए। अब पाकिस्तान टीम T20I ट्राई सीरीज में जिम्बाब्वे से भिड़ने के लिए तैयार है। इस मैच से पहले बाबर आजम के लिए बुरी खबर आई है। बाबर आजम को कड़ी सजा सुनाई गई है।

बाबर को उनकी हरकत के लिए मिली सजा

दरअसल, बाबर आजम पर तगड़ा फाइन लगाया गया है। बाबर आजम पर लेवल 1 ICC कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है। बाबर पर तीसरे ODI मैच में आउट होने के बाद उनकी एक हरकत के लिए यह जुर्माना लगाया गया है। पाकिस्तान की पारी के 21वें ओवर में आउट होने के बाद उन्होंने अपना बल्ला स्टंप पर दे मारा था, जिसके बाद ICC ने उनके खिलाफ यह बड़ा एक्शन लिया है।

31 साल के पाकिस्तानी बल्लेबाज को प्लेयर और प्लेयर सपोर्ट पर्सनल के लिए ICC कोड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.2 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है, जो इंटरनेशनल मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, मैदानी उपकरणों या फिक्स्चर और फिटिंग के दुरुपयोग से संबंधित है। इसके अलावा, उनके डिसिपलनरी रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है, जिससे 24 महीने की अवधि में बाबर का यह पहला अपराध बन गया है।

बाबर ने कबूला अपना अपराध

बाबर ने अपने इस अपराध को स्वीकार कर लिया और जुर्माना भी स्वीकार कर लिया, जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। बता दें, लेवल 1 के उल्लंघन के लिए कम से कम सजा आधिकारिक फटकार और ज्यादा से ज्यादा सजा खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक हो सकते हैं। 

ODI सीरीज में एक शतक समेत 165 रन बनाने वाले बाबर आजम अब T20I ट्राई सीरीज में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। हाल ही में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से T20I क्रिकेट में लंबे समय बाद वापसी की। 

यह भी पढ़ें:

बाबर आजम के पास जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में बड़ा मौका, इस मामले में शाहिद अफरीदी को छोड़ सकते हैं पीछे

इस देश ने टाल दिया भारत का दौरा, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की होनी थी सीरीज

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *