
Gold and Silver Rate: मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी-भरकम गिरावट दर्ज की गई। अगले महीने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने के बीच वैश्विक कीमतों में गिरावट के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 3900 रुपये टूटकर 1,25,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 3900 रुपये गिरकर 1,25,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। सोने के साथ ही, आज चांदी की कीमतों पर भारी दबाव देखने को मिला और ये 7800 रुपये गिरकर 1,56,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई।
3 दिनों में 13,000 रुपये सस्ती हुई चांदी
सोमवार को सोने की कीमतों में 300 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। जबकि चांदी के दाम में 1000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। पिछले हफ्ते शुक्रवार को चांदी की कीमतों में 4200 रुपये की बड़ी गिरावट आई थी। बीते 3 सत्रों में चांदी की कीमतों में कुल 13,000 रुपये की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। ऑग्मोंट की रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी ने कहा, ‘‘अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की घटती उम्मीदों के बीच, निवेशक इस हफ्ते जारी होने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से फेडरल रिजर्व की नीतिगत दिशा के संकेतों का इंतजार कर रहे हैं, जिससे सोने और चांदी में भारी बिकवाली देखी जा रही है।’’
हाजिर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरा सोने का भाव
रेनिशा चैनानी ने कहा, ‘‘पिछले 6 हफ्तों से अमेरिकी आंकड़ों की अनुपस्थिति और कई फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की आक्रामक टिप्पणियों के कारण दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम हो गई है।’’ विदेशी बाजारों में, हाजिर सोने ने लगातार चौथे सत्र में गिरावट जारी रखी और मामूली नुकसान के साथ 4042.32 डॉलर प्रति औंस रह गया। पिछले चार सत्रों में, सोना 12 नवंबर के 4195.14 डॉलर प्रति औंस से 152.82 डॉलर या 3.64 प्रतिशत गिर चुका है।
हाजिर चांदी की कीमतों में तेजी
मिराए एसेट शेयर खान के कमोडिटी हेड प्रवीण सिंह ने कहा, ‘‘दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावना घटकर 41 प्रतिशत रह गई है, जो 5 नवंबर को लगभग 63 प्रतिशत थी।’’ हाजिर चांदी में 3 दिन की गिरावट थम गई और यह 0.57 प्रतिशत बढ़कर 50.49 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
