सेमीफाइनल के लिए चार टीमें हुई तय, चैंपियन बनने से सिर्फ दो कदम दूर है टीम इंडिया


Vaibhav Suryavanshi- India TV Hindi
Image Source : PTI
वैभव सूर्यवंशी

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में 19 नवंबर को दो मुकाबले खेले गए। दिन का पहला मुकाबला अफगानिस्तान ए की टीम और हांगकांग के बीच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने 24 रन से जीत दर्ज की। वहीं दिन का दूसरा मुकाबला श्रीलंका ए और बांग्लादेश ए के बीच खेला गया, जहां श्रीलंका ने 6 रन से जीत दर्ज की। इस मैच का नतीजा आते ही सेमीफाइनल का शेड्यूल भी कन्फर्म हो गया। ग्रुप बी से इंडिया ए और पाकिस्तान ए की टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी थी। वहीं ग्रुप ए से बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है।

सेमीफाइनल में किससे होगा टीम इंडिया का सामना?

सेमीफाइनल मैच की बात करें तो वहां इंडिया ए टीम का सामना बांग्लादेश ए से होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 21 नवंबर को दोपहर 3 बजे से दोहा में खेला जाएगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान-ए का सामना श्रीलंका से होगा। ये मैच भी 21 नवंबर को ही खेला जाएगा। दूसरे मुकाबले की शुरुआत रात 8 बजे से होगी। जो भी टीम सेमीफाइनल जीतेगी, वो फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहेगी। टीम इंडिया को एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का खिताब जीतने के लिए दो और मुकाबले जीतने होंगे। यानी कि एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 की चैंपियन बनने से टीम इंडिया सिर्फ दो कदम दूर है।

ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने जीते थे दो मुकाबले

टीम इंडिया की बात करें तो ग्रुप स्टेज में उन्होंने तीन मैच खेले थे। पहले मैच में उन्होंने यूएई को 148 रनों से हराया था। वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लीग स्टेज के तीसरे मैच में टीम इंडिया का सामना ओमान से हुआ, जहां भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। अब सेमीफाइनल में उनका सामना बांग्लादेश ए से होगा, वहां भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है ये देखना दिलचस्प होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल 23 नवंबर को दोहा में खेला जाएगा।

वैभव सूर्यवंशी ने बनाए हैं 200 से ज्यादा रन

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो वहां पाकिस्तान के माज सदाकत और वैभव सूर्यवंशी का बल्ला खूब चला है। दोनों बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट में 200 से अधिक रन बनाए हैं। माज सदाकत ने इस टूर्नामेंट में अब तक 3 मैचों की 3 पारियों में 212 रन बनाए हैं। वहीं वैभव ने 3 मैचों की 3 पारियों में अब तक 201 रन बनाए हैं। वैभव ने इस टूर्नामेंट में अब तक 262 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है।

यह भी पढ़ें

क्रिकेट वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान, भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर आईसीसी ने लिया ये फैसला

IND vs SA: टीम इंडिया के खेमे में टेंशन, दो स्टार खिलाड़ी हो सकते हैं वनडे सीरीज से बाहर

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *