
बेंगलुरु में मंदिर के अंदर मां ने बेटी पर हमला किया।
बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु से खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां के एक मंदिर में एक मां ने अपनी ही बेटी की हत्या करने की कोशिश की। पहली नजर में ये बलि देने का केस लगा लेकिन पुलिस का कहना है कि बेटी पर हमला करने के बाद मां ने भी खुद का गला रेत लिया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये घटना थनीसन्द्रा मेन रोड पर मौजूद हरिहरेश्वर मंदिर में हुई। मंदिर के ट्रस्टी ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह करीब 07:15 बजे, उन्हें फोन करके तुरंत श्री हरिहरेश्वर मंदिर आने के लिए कहा गया। साथ में ये भी बताया गया कि एक महिला पर हमला हुआ है। उसके साथ मारपीट की गई है। इस खबर में पढ़ें मंदिर में महिला पर हमले की वारदात कैसे हुई?
मंदिर में खून से लथपथ मिली रम्या
बता दें कि पुलिस का फोन आने के बाद ट्रस्टी तुरंत मंदिर के पास गए और हरिहरेश्वर मंदिर कंपाउंड के अंदर गणेश मंदिर के पास एक महिला को खून से लथपथ देखा। महिला की गर्दन पर चोट थी। मौके पर खून के धब्बे वाले दो धारदार हथियार भी थे। पुलिस की अबतक की जांच में पता चला कि घायल महिला 28 साल की श्रीमती रम्या हैं और उनकी मां का नाम सुजाता है। सुजाता, हर सुबह पूजा के लिए हरिहरेश्वर मंदिर आती थीं। रम्या शादीशुदा थीं और अपने पति के घर आनेकल में रहती थीं।
मां ने कैसे दिया वारदात को अंजाम?
लेकिन पति से झगड़े के बाद हाल ही में रम्या अपनी मां के घर आ गईं, जिसके बाद मां और बेटी दोनों हर सुबह पूजा के लिए मंदिर में आने लगीं। फिर बुधवार सुबह भी सुजाता और रम्या हमेशा की तरह पूजा के लिए मंदिर आए। बताया जा रहा है कि जब रम्या पूजा कर रही थी तब उसकी मां सुजाता ने उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। ये घटना सुबह 5 से 6 बजे के बीच हुई।
कब पता चलेगी घटना की वजह?
पुलिस के मुताबिक, फिलहाल मां और बेटी दोनों अचेत अवस्था में हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों में से किसी एक को होश आने पर ही हमले के पीछे की असलियत का पता चल पाएगा।
ये भी पढ़ें-
पंजाब में गैंगस्टर हरजिंदर उर्फ हैरी का पुलिस एनकाउंटर, गोलीबारी के दौरान साथी सन्नी हुआ फरार
