
झारखंड और पश्चिम बंगाल में लगभग 20 जगहों पर ED की छापेमारी
नई दिल्ली: प्रमुख कोयला कारोबारियों और कथित कोयला माफियाओं के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में लगभग बीस जगहों पर छापेमारी करते हुए एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया है।
क्या है पूरा मामला?
एजेंसी प्रमुख कोयला कारोबारियों और कथित कोयला माफियाओं को निशाना बना रही है। कोयला घोटाले के सिलसिले में पहले दिल्ली तलब किए गए एक प्रमुख कोयला कारोबारी नरेंद्र खड़का के साल्ट लेक स्थित एके ब्लॉक स्थित आवास पर तलाशी चल रही है। ईडी कोयला कारोबारियों और कोयला माफियाओं से जुड़े कई घरों और कार्यालयों पर एक साथ छापेमारी कर रही है।
कॉपी अपडेट हो रही है…
