झारखंड और बंगाल में कोयला माफियाओं के 40 से ज्यादा ठिकानों पर ED का छापा, 10 करोड़ कैश, गहने जब्त


ED Cash- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
कोयला माफियाओं के ठिकानों से जब्त सोना-चांदी और कैश

प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। रांची स्थित ईडी टीम ने झारखंड के 18 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। यह कार्रवाई कोयला चोरी और तस्करी से जुड़े कई बड़े मामलों पर आधारित है। जिन मामलों में कार्रवाई हो रही है, उनमें अनिल गोयल, संजय उद्योग, एल.बी. सिंह और अमर मंडल से जुड़े केस शामिल हैं। इन मामलों में भारी पैमाने पर कोयला चोरी और सरकारी राजस्व की सैकड़ों करोड़ रुपये की हानि की बात सामने आई है।

पश्चिम बंगाल में 24 स्थानों पर छापा

ईडी की दूसरी टीम ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता जिलों में 24 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई अवैध कोयला खनन, गैर-कानूनी परिवहन और कोयले के अवैध भंडारण के मामलों से जुड़ी है। जिन लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है, उनमें नरेंद्र खड़का, अनिल गोयल, युधिष्ठिर घोष, कृष्ण मुरारी कायल समेत कई अन्य नाम शामिल हैं।

10 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद

ईडी की इस संयुक्त कार्रवाई को कोयला माफिया नेटवर्क पर बड़ी चोट माना जा रहा है। ईडी ने कुल 42 ठिकानों पर छापा मारा है। इस दौरान 10 करोड़ से ज्यादा कैश, करोड़ों की जमीन के कागजात और करोड़ी रुपये की कीमत के गहने बरामद किए हैं। जांच एजेंसी के अनुसार, आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। कोयला माफिया मामले में पश्चिम बंगाल में ठिकानों पर सर्च एक्शन में अब तक कुल 8 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश और सोना/ज्वेलरी जब्त की गई है। झारखंड में ठिकानों से अब तक 2.2 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश और 120 जमीन के कागजात बरामद और जब्त किए गए हैं।

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पूरा करेंगे 5 साल का कार्यकाल? दिसंबर के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल संभव

‘लोगों की जान बचाने के लिए विमान को भीड़ से दूर ले गया पायलट,’ जानिए ‘तेजस क्रैश’ को लेकर और क्या बोला IAF?

 

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *