मुंबई: रैपर ट्रैविस स्कॉट के कॉन्सर्ट में चोरों की हुई चांदी, 36 लोगों को बनाया शिकार; 28 लाख का सामान किया पार


ट्रैविस स्कॉट के कॉन्सर्ट में हुई चोरी। - India TV Hindi
Image Source : AP
ट्रैविस स्कॉट के कॉन्सर्ट में हुई चोरी।

हाल ही में मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में अमेरिकन रैपर ट्रेविस स्कॉट के सर्कस मैक्सिमस टूर कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया था। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और फुटेज देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी बड़ी संख्या में लोग इस कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। एक तरफ कुछ लोगों ने इस कॉन्सर्ट में रैपर के लेट पहुंचकर जल्दी जाने की शिकायत अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से की तो वहीं ट्रैफिक की समस्या और जमकर धूल और पॉल्यूशन के मुद्दे इस कॉन्सर्ट के बाद चर्चा का विषय बने हुए थे। 

कॉन्सर्ट में गए 36 लोगों के सामान चोरी

हालांकि ट्रेविस का यह इवेंट एक और वजह से चर्चा का विषय बना है। कॉन्सर्ट की भीड़ में शामिल हुए चोरों ने जमकर अपना हाथ साफ किया। मुंबई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 36 लोग चोरी का शिकार बने हैं। मुंबई के ताड़देव पुलिस स्टेशन में कुल मिलाकर 7 केस दर्ज किए गए हैं, जिसमें 24 चोरी हुए मोबाइल फोन (इसमें लगभग ज्यादातर महंगे आईफोन है), 12 सोने की चेन, डायमंड के पेंडल शामिल हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लोगों के चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग 28 लाख से अधिक हो सकती है। अब तक मुंबई में आयोजित किए गए कॉन्सर्ट में जो भी चोरी के इंसिडेंट हुए हैं, उनमें यह सबसे बड़ा अमाउंट हो सकता है। 

भीड़ के बीच घटना को दिया अंजाम

पुलिस ने बताया कि यह चोरियां खचाखच भरे आयोजन स्थल में भीड़भाड़ के चरम पर होने के दौरान हुईं। कई प्रशंसकों को अपने कीमती सामान के गायब होने का एहसास बाहर निकलने के बाद ही हुआ। अधिकारियों का मानना है कि एक सुनियोजित जेबकतरे गिरोह ने तेज संगीत, मंद रोशनी और अव्यवस्थित भीड़ का फायदा उठाकर वहां उपस्थित लोगों को निशाना बनाया। इस मामले में सभी पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश की जा रही है।

बाहर निकलते समय हुई थीं चोरियां

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह चोरियां इवेंट में शाम 7:30 से रात 10:30 के बीच हुईं। इसमें सबसे ज्यादा चोरियां उस वक्त हुईं जब भीड़ बाहर की तरफ निकल रही थी। इवेंट में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, लेकिन कम लाइट और हैवी क्राउड का फायदा उठाकर चोरों के इस गिरोह ने जमकर हाथ साफ किया। फिलहाल मुंबई पुलिस चोरों के गिरोह को ट्रेस करने में जुटी हुई है और पीड़ितों को यह आश्वासन दिया गया है कि उनका चोरी हुआ सामान जल्द ही वापस लौटाया जाएगा।

यह भी पढ़ें-

हाथों में बंदूक लेकर स्कूल में घुसे आतंकी, 200 से अधिक छात्रों और 12 टीचर्स को बनाया बंधक

महिला ने पड़ोसी पर बनाया शादी का दबाव, इनकार करने पर रची झूठी कहानी; जानकर उड़ जाएंगे होश





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *