How to Clean Mixer Grinder Jar Blades: मिक्सर ग्राइंडर के जार में जमी गंदगी और जिद्दी दाग को साफ करने के आसान घरेलू नुस्खे


मिक्सर ग्राइंडर के जार को साफ करने के आसान टिप्स - India TV Hindi
Image Source : TIARA KITCHEN YOUTUBER & ODIA VLOGGER/YT
मिक्सर ग्राइंडर के जार को साफ करने के आसान टिप्स

घर के किचन में कई तरह के एप्लायंसेज इस्तेमाल किए जाते हैं जिनमें मिक्सर ग्राइंडर का सबसे ज्यादा यूज होता है। इसके बिना रसोई का काम अधूरा लगता है। मसाले पिसने हो या फिर चटनी बनानी हो मिक्सर ग्राइंडर हर चीज में काम आता है। लेकिन लगातार यूज होने से मिक्सर ग्राइंडर के जार काफी गंदे हो जाते हैं। कई बार इनपर दाग-धब्बे भी जम जाते हैं जिन्हें छुड़ाना काफी मुश्किल होता है। इसलिए समय समय पर इसकी सफाई करना बेहद जरूरी होता है। लेकिन अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ आसान से तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप मिक्सर ग्राइंडर के जार पर लगे दाग-धब्बे को आसानी से साफ कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन्हें कैसे साफ करें।

सिरका और नींबू का रस

सिरका और नींबू का रस चिकनाई और बदबू दोनों को हटाने में बहुत प्रभावी है। इसके लिए आपको चाहिए 1 चम्मच सफेद सिरका, 1 चम्मच नींबू का रस, और 1 कप गर्म पानी। जार की सफाई करने के लिए सबसे पहले जार में गर्म पानी डालें। फिर इसमें सिरका और नींबू का रस मिलाएं। अब जार का ढक्कन बंद करें और मिक्सर को लगाकर 30 सेकंड के लिए चलाएं। इसके बाद पानी को फेंक दें और जार को सादे पानी से धो लें। यह ब्लेड के नीचे तक की गंदगी को साफ करने में सहायक है।

बेकिंग सोडा और डिश सोप

बेकिंग सोडा एक बेहतरीन अपघर्षक है जो बिना खरोंच लगाए जिद्दी दागों को हटाता है। इसके लिए जार में 1/4 कप पानी और डिश सोप डालें। अब बेकिंग सोडा मिलाएं। जार को बंद करें और 15-20 सेकंड के लिए चलाएं। जार को खोलकर, बचा हुआ पानी फेंक दें और इसे ब्रश या स्पंज से हल्के से रगड़कर साफ पानी से धो लें।

चावल या साबुत अनाज

सूखे, चिपके हुए दागों को हटाने में चावल या साबुत अनाज बहुत कारगर माना जाता है। इसके लिए सूखे जार में 2-3 चम्मच सूखे चावल या ओट्स डालें। जार को मिक्सर पर लगाएं और कुछ सेकंड के लिए पल्स मोड पर चलाएं (इसे मोटा पीसना है)। चावल गंदगी और ब्लेड के आसपास के सूखे कणों को खुरच कर बाहर निकाल देंगे। चावल को फेंक दें और जार को सामान्य तरीके से धो लें।

सैनिटाइजर

सैनिटाइजर से भी मिक्सर के जार साफ किया जा सकता है। इसके लिए जार में थोड़ा सा सैनिटाइजर डाल दें और फिर ढक्‍कन बंद कर मिक्‍सर को चलाएं। इसके बाद जार को पानी से धोएं। ऐसा करने से जार बिल्कुल नए जैसा चमक जाएगा। 

 

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *