
CJI पद से रिटायर हुए BR गवई।
बीआर गवई भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद से रिटायर हो गए हैं। वहीं, सोमवार को जस्टिस सूर्यकांत ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया/CJI के पद की शपथ ले ली है और अपना पद संभाल लिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर पीएम मोदी समेत कई और नेता राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे। वहीं, CJI के रूप में जस्टिस सूर्यकांत का शपथ ग्रहण पूरा होने के बाद पूर्व CJI बीआर गवई ने एक ऐसा कदम उठाया है जिसकी जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल, पूर्व CJI बीआर गवई ने जस्टिस सूर्यकांत के शपथ ग्रहण समारोह के बाद राष्ट्रपति भवन में उनके लिए सरकारी कार छोड़ दी और वहां से अपने निजी वाहन से रवाना हुए।
बीआर गवई ने ऐसा क्यों किया?
पूर्व CJI बीआर गवई ने सोमवार को एक नई मिसाल कायम कर दी है। नए CJI सूर्यकांत के शपथ ग्रहण समारोह के समाप्त होने के बाद बीआर गवई CJI के लिए निर्धारित सरकारी वाहन छोड़कर एक वैकल्पिक वाहन में राष्ट्रपति भवन से वापस लौटे। उन्होंने ऐसे इसलिए किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके उत्तराधिकारी CJI सूर्यकांत सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए सरकारी वाहन का उपयोग कर सकें।