PM मोदी और जॉर्जिया मेलोनी के बीच बड़ी बैठक, इस समस्या के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे भारत और इटली


pm modi g20 summit Giorgia Meloni - India TV Hindi
Image Source : X (@NARENDRAMODI)
पीएम मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की बैठक।

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। इस सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के विभिन्न देशों के प्रमुखों ने भाग लिया है। पीएम मोदी ने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ बैठक की जिनमें से एक इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भी हैं। दोनों नेताओं के बीच रविवार को हुई बातचीत के बाद भारत और इटली ने आतंकवाद के वित्तपोषण यानी टेरर फंडिंग के खिलाफ सहयोग के लिए संयुक्त पहल करने की घोषणा की है। 

किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने X हैंडल पर इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ हुई बैठक और बातचीत के मुद्दों के बारे में जानकारी दी है। पीएम मोदी ने बताया- प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है, जिससे हमारे देशों के लोगों को काफी लाभ हो रहा है। हमने व्यापार, निवेश, रक्षा, नवाचार, एआई, अंतरिक्ष और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में अपने सहयोग को और आगे बढ़ाने पर चर्चा की।

आतंकवाद के खिलाफ बड़ा कदम

पीएम मोदी ने जॉर्जिया मेलोनी के साथ हुई बैठक के बारे में आगे बताया- “भारत और इटली आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने में सहयोग के लिए एक संयुक्त पहल की घोषणा कर रहे हैं। यह एक आवश्यक और सामयिक प्रयास है, जो आतंकवाद और उसके समर्थन नेटवर्क के खिलाफ मानवता की लड़ाई को मजबूत करेगा।”

पीएम मोदी ने इन नेताओं से की मुलाकात

पीएम ने कनाडा के अपने समकक्ष मार्क कार्नी, जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, ब्रिटेन के अपने समकक्ष केअर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा समेत विश्व के कई अन्य नेताओं से मुलाकात की।

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली लौटे पीएम नरेंद्र मोदी, सफल रहा जी20 शिखर सम्मेलन

G-20 से इतर पीएम मोदी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने की द्विपक्षीय बैठक, रणनीतिक संबंधों को किया गहरा

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *