
बीसीसीआई सचिव देवाजित सैकिया
देश में क्रिकेट के बढ़ते जुनून के बीच एशियन पेंट्स जो भारत की प्रमुख पेंट और डेकोर ब्रांड है उन्होंने BCCI के साथ बड़े स्तर की डील साइन की है। एशियन पेंट्स अब अगले तीन साल तक बोर्ड के लिए ‘ऑफिशियल कलर पार्टनर’ के रूप में काम करेगी। इस डील में भारत में खेले जाने वाले सभी मेंस, वूमेंस और घरेलू क्रिकेट के 110 से अधिक मुकाबले शामिल होंगे। इस कंपनी का उद्देश्य क्रिकेट के हर रंग में 1.4 अरब भारतीयों को जोड़ना है।
एशियन पेंट्स के एमडी ने दिया बड़ा बयान
बीसीसीआई के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन के बाद एशियन पेंट्स के एमडी एवं सीईओ अमित सिंगले ने कहा कि क्रिकेट एक अरब से ज्यादा दिलों को जोड़ता है और BCCI के साथ यह साझेदारी हमारे लिए बेहद गर्व का क्षण है। एशियन पेंट्स में हम हमेशा मानते हैं कि रंग लोगों की भावनाओं और जीवन का अनुभव बदल सकते हैं। ऑफिशियल कलर पार्टनर के रूप में हम क्रिकेट के हर पल को और अधिक जीवंत, रंगीन और रोमांचक बनाने की दिशा में काम करेंगे। यह साझेदारी रंगों और क्रिकेट के बीच एक प्रेरणादायक अध्याय का आगाज है।
BCCI के प्रेसिडेंट देवजीत सैकिया ने क्या कहा?
इस मौके पर BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि हम एशियन पेंट्स का स्वागत करते हैं। भारतीय क्रिकेट की भावना और एशियन पेंट्स की रंगों से भरी विरासत एक-दूसरे को शानदार तरीके से पूरक करती है। हम मिलकर देशभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार अनुभव तैयार करेंगे।
‘कलर टू क्रिकेट’ कैम्पेन चलाएगा एशियन पेंट्स
अब एशियन पेंट्स बीसीसीआई के साथ मिलकर ‘कलर टू क्रिकेट’ कैम्पेन चलाएगा। इस कैम्पेन के तहत एशियन पेंट्स मैदान और डिजिटल प्लेटफॉर्म दोनों पर इंटरैक्टिव गतिविधियां शुरू करेगा। इस कैम्पेन के तहत ‘एशियन पेंट्स कलर कैम’ आएगा जो पहली बार स्टेडियम के सबसे रंगीन फैंस को दिखाएगा इसके तहत ‘कलर काउंटडाउन’ भी किया जाएगा। यह दर्शकों को घर की सजावट और कलर ट्रेंड्स से जोड़ने वाली खास प्रस्तुति होगी। वहीं देशभर में मीडिया, डीलरों और कंज्यूमर्स के बीच इस अभियान का व्यापक विस्तार किया जाएगा। इन पहलों के जरिए कंपनी क्रिकेट के मंच पर अपनी भावनात्मक पकड़ को और मजबूत करना चाहती है।
1942 में हुई थी एशियन पेंट्स की स्थापना
1942 में स्थापित एशियन पेंट्स आज भारत की सबसे बड़ी और एशिया की दूसरी सबसे बड़ी पेंट कंपनी है, जिसका सालाना कारोबार 33,797 करोड़ रुपये का है। कंपनी 14 देशों में काम करती है और 60 से अधिक देशों के ग्राहकों को सेवा देती है। ब्रांड ने भारत में Colour Ideas, Beautiful Homes Service, Colour Next, और Beautiful Homes Stores जैसी कई नवाचार-युक्त अवधारणाएं लॉन्च की हैं। एशियन पेंट्स डेकोरेटिव और इंडस्ट्रियल पेंट्स के अलावा होम डेकोर, मॉड्यूलर किचन, वार्डरोब, बाथ फिटिंग्स, फर्निशिंग्स और लाइटिंग जैसे कई क्षेत्रों में भी काम करता है।
