
टाटा मोटर्स ने अपनी दिग्गज एसयूवी Tata Sierra को नए अवतार में मंगलवार को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने टाटा सिएरा एसयूवी को ₹11.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर मार्केट में उतारा है। टाटा सिएरा तीन इंजन- 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डायरेक्ट-इंजेक्शन पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल के साथ पेश की गई है। कंपनी ने इस कार में सेफ्टी को लेकर विशेष पहल की है। टाटा सिएरा में भारत में किसी भी प्रोडक्शन कार में लगाया गया सबसे स्लिम LED हेडलैंप है, जिसमें 17 mm का बाई-LED मॉड्यूल इस्तेमाल किया गया है।
इंजन ऑप्शन और परफॉर्मेंस डिटेल्स
कंपनी ने एसयूवी के लिए तीन पावरफुल इंजन विकल्प लेकर आई है, जो अलग-अलग ट्रांसमिशन के साथ हैं:

टाटा सिएरा की कीमत।
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन
यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध है।
पावर: 160 PS
टॉर्क: 255 Nm
1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
यह यूनिट 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCA ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
पावर: 106 PS
टॉर्क: 145 Nm

टाटा सिएरा
1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन
डीजल विकल्प में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक दोनों शामिल हैं।
पावर: 118 PS
टॉर्क:
मैनुअल: 260 Nm
ऑटोमैटिक: 280 Nm
टाटा सिएरा में मिलते हैं ये स्पेशल फीचर्स
इस एसयूवी में टाटा का नया Curvv से लिया गया फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसमें इल्यूमिनेटेड लोगो और टच कंट्रोल्स शामिल हैं। फीचर लिस्ट काफी प्रीमियम है और कई सेगमेंट-फर्स्ट तकनीकें भी मिलती हैं।
मुख्य फीचर्स में शामिल हैं:
- iRA कनेक्टेड टेक Snapdragon चिप और 5G सपोर्ट के साथ
- OTA अपडेट की सुविधा
- 12.3-इंच पैसेंजर डिस्प्ले
- 10.5-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- 12-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम साउंड बार, Dolby Atmos और 18 साउंड मोड्स के साथ
- Arcade ऐप सपोर्ट
- HypAR हेड-अप डिस्प्ले
- डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
- पैनोरमिक सनरूफ
- मूड लाइटिंग
- वायरलेस चार्जिंग
- रियर सनशेड्स
- 360-डिग्री कैमरा
यह फीचर्स पैकेज एसयूवी को टेक्नोलॉजी और कंफर्ट के मामले में और भी प्रीमियम बनाता है।
कितने रंगों में है उपलब्ध
टाटा सिएरा को आप- मुन्नार मिस्ट, एंडैमैन एडवेंचर, बेंगाल रफ, कूर्ग क्लाउंड्स, प्योर ग्रे और प्रीस्टाइन व्हाइट रंगों में खरीद सकते हैं।
SUV की बुकिंग और डिलीवरी
नई Tata Sierra एसयूवी की बुकिंग 16 दिसंबर 2025 से शुरू होने जा रही है। कार की डिलीवरी 15 जनवरी 2026 से शुरू होगी।
